twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कौन हैं कॉमेडियन वीर दास? अमेरिका लाइव शो में बोला- उस भारत में जहां रात में गैंगरेप, दर्ज हुई FIR

    |

    लोकप्रिय कॉमेडियन वीर दास अपने एक बयान के कारण विवाद में फंस गए हैं। वीर दास ने वाशिंगटन डीसी में जॉन एफ कैनेडी सेंटर फाॅर द पर्फोमिंग आर्ट्स का एक वीडियो अपने यूट्यूब वीडियो पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद वीर दास पर आरोप लगा है कि उन्होंने अमेरिका के सामने भारत की छवि को खराब करने की कोशिश की है।

    वीर दास ने इस छह मिनट के वीडियो में अमेरिका के लोगों के सामने भारत के लोगों के कथित दोहरे चरित्र के बारे पर बात की है। इस वीडियो में वीर दास ने बोला है कि मैं उस भारत से आता हूं जहां पर हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं। रात में गैंगरेप करते हैं।

    Vir das

    वीर दास के इस बयान के बाद कई लोगों ने इसका विरोध किया और यह बोला है कि वीर दास ने भारत की छवि को खराब किया है। सोशल मीडिया पर वीर दास के इस वीडियो का जमकर विरोध हो रहा है। कई लोगों ने वीर दास की गिरफ्तारी की मांग की है। वीर दास के खिलाफ मुंबई में एफआईआर भी दर्ज हो गई है।

    वीर दास ने लिखी कविता

    वीर दास ने लिखी कविता

    वीर दास ने अपनी कविता टू इंडियाज में कहने की कवायद की है कि मैं उस भारत से आता हूं जहां AQI9000है। लेकिन हम फिर भी अपनी छतों पर लेटकर रात में राते देखते हैं। मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद वीर दास ने सोशल मीडिया पर आकर भी माफी मांग ली है। वीर दास ने इस वीडियो को अपना काम बताते हुए कहा है कि उनका मकसद देश का अपमान करने का नहीं था।

    वीर दास ने बोला भारत से उम्मीद

    वीर दास ने बोला भारत से उम्मीद

    उनका इरादा यह याद दिलाने का है कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है। वीर दास ने यह भी कहा कि लोग भारत को एक उम्मीद के साथ देखते हैं। नफरत के साथ नहीं। लोग भारत के लिए तालियां बजाते हैं। इज्जत देते हैं। मुझे अपने देश पर गर्व है। मैं इस गर्व के साथ जीता हूं।

    मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करने का आरोप

    मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करने का आरोप

    वीर दास के खिलाफ बाॅम्बेहाईकोर्टके वकील आशुतोष जे दुबे ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इसका जिक्र अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इस शिकायत में लिखा है कि मैंने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ मुंबई पुलिस में अमेरिका में भारत की छवि खराब करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। जो भड़काऊ है। जानबूझकर भारत, भारतीय महिलाओं और भारत के पीएम के खिलाफ उकसाने वाले और अपमानजनक बयान दिए हैं।

    कौन है वीर दास

    कौन है वीर दास

    वीर दास की बात की जाए तो वह अपने कॉमेडी और एक्टिंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वीर दास की कॉमेडी देश-विदेश में काफी लोकप्रिय हैं। साल 2007 में वीर दास ने अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लंदन से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी और डेली बेली जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।

    English summary
    Who is Indian comedian Vir das who told in his poem defaming India image , here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X