twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    माधुरी-संजय एक अनकही प्रेम कहानी

    |

    एक समय था जब बॉक्सऑफिस पर एक जोड़ी ने कहर ढा दिया था लेकिन चंद हिट फिल्मों के बाद यह जोड़ी दोबारा से पर्दे पर दिखायी नहीं दी। आपने सही समझा हम बात कर रहे हैं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और बॉलीवुड के मुन्ना भाई संजय दत्त की जिन्हें एक साथ देखने के लिए कभी दुनिया बेहद बेकरार रहती थी और जिनके नाम पर फिल्में बिका करती थीं।

    माधुरी और संजय दत्त फिल्मी दुनिया के वो सितारें हैं जिनका नाम कभी अफेयर के मामले में किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री से नहीं जुड़ा। संजय दत्त के जीवन में जितने भी चेहरे आये वो फिल्मी दुनिया की वजह से नहीं बल्कि उनके व्यक्तिगत कारणों की वजह से सामने आये। जबकि यही हाल माधुरी दीक्षित का भी है।

    बॉलीवुड में दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों के साम्राज्य को तोड़कर नंबर वन बनने वाली माधुरी ने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है। उनके बाद कई सितारे वहां तक पहुंचे तो लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाये। माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी के बारे में लोग कहा करते थे कि वो मेड फार इच अदर हैं

    वैसे माधुरी ने संजय दत्त से कई साल बाद बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन फिर भी इस जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि माधुरी की सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ आयीं और बॉक्स आफिस पर धूम मचा कर गयीं लेकिन पर्दें पर माधुरी और संजय की जोड़ी को ही लोगों ने ज्यादा नंबर दिये। ये जोड़ी सबसे पहले पर्दे पर नजर आयी थी कानून अपना अपना में। फिल्म औसत थी ...

    लेकिन इस जोड़ी ने धूम मचाया ..लारेंस डिसूजा की सुपर-डूपर हिट फिल्म साजन से, जिसमें संजू बाबा ने एक अपाहिज शायर की भूमिका निभायी थी। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिये थे। पर्दे पर माधुरी और संजय के किरदारों की कशिश लोगों ने दिलों में महसूस की थी और इस बेमल जोड़ी को सर्वाधिक नंबर दे डाले थे। जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म थानेदार को भी लोगों ने काफी पंसद किया और तम्मा..तम्मा से दोनों सितारे लोगों के दिलों में घर कर गये। फिर आयी वो फिल्म जिसने बॉलीवुड में भूचाल मचा दिया। शो मैन सुभाष घई ने खलनायक फिल्म से इतिहास रच दिया। इस फिल्म में माधुरी और संजय दत्त को पर्दे पर साथ-साथ दिखाया गया था। हालांकि फिल्म में नायक जैकी श्राफ थे लेकिन क्रेडिट ले गये खलनायक संजू बाबा।

    गंगा के किरदार में माधुरी ऐसी रमी कि उसके चलते हर कोई उनका और संजू का दीवाना बन बैठा। बॉलीवुड में दोनों को एक साथ साइन करने की होड़ लग गई लेकिन वो वक्त संजय पर भारी पड़ गया जिसके चलते वो जेल की सलाखों के पीछे जा बैठे। उस के बाद वो जब लौटे तो वक्त आगे निकल चुका था और माधुरी टॉप पर पहुंच चुकी थीं। खैर संजय और माधुरी की कुछ फिल्में जिन्हें बाद में पूरा करके प्रदर्शित किया गया जिसमें महानता औऱ साहिबां शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस में चली तो नहीं लेकिन दोनों सितारों को रूपहले पर्दे पर साथ जरूर दिखा गयीं।

    कहा जाता है कि दोनों ही सितारे अच्छे दोस्त हैं। संजय के मुश्किल वक्त में भी माधुरी उनके साथ थीं लेकिन उन्होंने कभी भी वह नहीं कहा जो शायद उनका दिल कहना चाहता था। माधुरी को करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि माधुरी थोड़ी संकोची और शर्मिली थीं, उन्हें संजू बाबा काफी पसंद थे लेकिन संजू की गलत हरकतों की वजह से माधुरी ने उनसे अपने आप को दूर कर लिया था। जिसके कारण माधुरी की पसंद उनकी चाहत नहीं बन पायी।

    English summary
    When Madhuri Dixit falls in love with Sanjay Dutt.Madhuri and Sanjay have been part of several hit films in the past such as 'Saajan', 'Khalnayak' and 'Thanedaar'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X