twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''फिल्म फ्लॉप होती है.. तो सब दोष हीरो को ही देते हैं....''

    बद्रीनाथ की दुल्हनिया के एक्टर वरूण धवन ने कहा कि यदि कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो सब हीरो को ही दोष देते हैं।

    By Neeti
    |

    बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बद्री अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें, 5 सालों के करियर में वरूण 7 फिल्म दे चुके हैं, जिनमें से एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही है। जी हां, यह किसी भी एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात है। बहराहल, जब वरूण से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया।

    [दो 100 करोड़ी.. बैक टू बैक 7 हिट फिल्में.. ये हैं रियल सुपरस्टार!]

    यह सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन इंडियन ऑडियंस हीरो और हीरोइन को काफी अलग तरह से दिखती हैं। जब एक फिल्म फ्लॉप होती है तो हमेशा दोष लीड एक्टर को ही दिया जाता है। पूरी इंडस्ट्री, ट्रेड, ऑडियंस.. सभी ऐसा करते हैं।

    Varun Dhawan

    लिहाजा, ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि मैं वैसे किरदार चुनुं, वैसी फिल्में करूं, जिसे करने में मुझे मज़ा आता है। इसके साथ ऑडियंस को वह सब दें, जो वह चाहती है।

    जब हम बड़े फिल्मों की, बड़े कलेक्शन वाले फिल्मों की बात करते हैं तो यह जानना जरूरी है कि वह फिल्म पूरे देश तक पहुंच रही है। और कोई कारण है कि वह स्टार आज वहां है। वो सिर्फ सोशल मीडिया को खुश करने के लिए फिल्में नहीं बना रहे हैं। मुझे लगता है फिल्म इंडस्ट्री में क्या चलता.. क्या नहीं चलता है.. यह समझना बहुत जरूरी है।

    English summary
    When a film fails the lead actor is always blamed for it says Badrinath Ki Dulhania actor Varun Dhawan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X