twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    क्यों हर लम्हा शाहरूख को आती है अब्बा की याद...

    |

    शाहरूख खान वो फिल्मी सितारा है जिसे बुंलदी पर पहुंचने के लिए किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ी। अपने दम पर और अपनी मेहनत के बूते आज शाहरूख को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, उस बॉलीवुड में जहां गॉड फादर के बिना चलना काफी मुश्किल है।

    टीवी की दुनिया से बॉलीवुड का बादशाह खान आज आईकॉन है लेकिन आज भी वो तन्हा है, उदास है जिसका पता उन्हें शायद खुद नहीं है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ की तरह उनकी पर्सनल लाइफ में भी वो एक संपन्न व्यक्ति है। लविंग वाइफ और केयरिंग किंड्स के प्यारे पापा शाहरूख को अपने पापा की याद हर पल सताती है। जब भी वो बहुत खुश होते हैं या तकलीफ में होते हैं तो उन्हें अपने पापा की याद आती है।

    महज 15 साल की उम्र में अपने पापा को खोने वाले शाहरूख खान ने गोवा में अपने बारे में बात करते हुए अपने अब्बाजान के बारे में बताया। शाहरूख ने कहा कि उन्हें अपने पापा की याद हर घड़ी आती है। उनके पापा ताज मोहम्मद खान एक स्वतंत्रता सेनानी थे।

    इससे पहले भी जब माइ नेम इज खान फिल्म को लेकर अमेरिका और भारत में किंग खान को लेकर बवाल हुआ था तो शाहरूख ने टीवी चैनलों पर कहा था वो एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं इसलिए वो भारत के खिलाफ कभी सोच ही नहीं सकते हैं।

    वैसे भी शाहरूख को इन दिनों अपने वालिद की बात इसलिए आ रही है क्योंकि उन्होंने अपने पिता तुल्य निर्देशक यश चोपड़ा को खोया है, जिनकी अंतिम फिल्म जब तक है जान... में किंग खान ने काम किया है। फिल्म 13 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा भी है। यश जी की मौत पर शाहरूख ने कहा था कि उन्हें आज एक बार फिर से लग रहा है कि वो अनाथ हो गये हैं।

    English summary
    Shahrukh Khan, who lost his father at the age of 15,feel lonely and empty.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X