twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' पर निशाना.. तो निर्देशक ने दिया करारा जवाब

    By Neeti
    |

    अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्देशक आर बाल्की ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इस विषय पर बन रही पहली फिल्म है।

    2019 की धमाकेदार एक्शन फिल्म, सुपरस्टार FINAL, अब नहीं होगी रिलीज!

    बता दें, 'द सैनेटरी मैन फ्रॉम द सीक्रेट लैंड' कहानी पर आधारित है। यह अरुणाचलम मुरुगनाथम की वास्तविक जीवन की सफलता की कहानी है, जिन्होंने भारत की सबसे सस्ती सैनिटरी नैपकिन मशीन की शुरुआत की।

     R Balki

    कुछ ही समय पहले सैनेटरी पैड्स पर बनी एक और फिल्म रिलीज हुई थी.. जिसका नाम था फुल्लू। लेकिन दिक्कत ये है कि छोटी फिल्म होने के कारण फुल्लू को ज़्यादा दर्शकों ने नहीं देखा। वहीं फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया गया था। लिहाजा, फुल्लू के निर्माताओं ने सीधे सीधे पैडमैन पर निशाना बनाया।

    अब सनी देओल से CLASH नहीं करेंगे ये खान स्टार.. रिलीज डेट आगे बढ़ी!

    लेकिन आर बाल्की से जब इस बारे में सवाल किया गया.. तो उन्होंने सीधे कहा कि हम फुल्लू के पहले ही पैडमैन की कहानी लिखना शुरु कर चुके थे। उस वक्त हमें पता भी नहीं था कोई ऐसी फिल्म आ रही है।

    पैडमैन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैनें इस विषय पर फिल्म बनाने का चांस सिर्फ इसीलिए लिया क्योंकि सैनेटरी पैड्स पर शायद यह दुनिया में पहली फिल्म होगी। मुझे दोबारा यह चांस कभी नहीं मिलेगा। यूं भी अब कोई क्यों इस विषय पर फिल्म बनाएगा?

    उन्होंने आगे कहा, जब हमने यह फिल्म शुरु की तो इस विषय पर सिर्फ दो डॉक्यूमेंट्री थी.. एक बीबीसी की और एक अल जजीरा की। पैडमैन मुरुगुनत्थम पर पहली ऑफिशियल बॉयोपिक है। यदि किसी और ने उन पर फिल्म बनाई है.. बिना उनके परमिशन.. तो वह गैर कानूनी है।

    English summary
    Contrary to Phullu director, R Balki said, we started writing PadMan much before Phullu. We didn’t know there was any film like that.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X