twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''आयुष्मान खुराना की बाला मेरी बॉयोपिक है, इस फिल्म पर हमेशा के लिए रोक लगनी चाहिए''

    |

    आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला लंबे समय से विवादों में घिरी हुई है। कई फिल्म मेकर्स दावा कर चुके हैं कि फिल्म की कहानी चुराई गई है। कुछ महीनों पहले बाला के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले निर्देशक कमल कांत चंद्रा ने एक बार फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि- मैं बाला पर हमेशा के लिए रोक लगाने की मांग करता हूं।

    जबसे बाला के रिलीज डेट की घोषणा हुई है, फिल्म एक के बाद एक विवाद में फंसती जा रही है। पहले 'उजड़ा चमन' के साथ क्लैश के लिए। फिर जयपुर कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर को लेकर समन जारी किया है। उसके बाद नमन गोयल नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि बाला की कहानी उसकी शॉर्ट फिल्म से चुराई गई है।

    Ayushmann Khurrana

    चंद्रा ने कहा कि साल 2017 में उन्होंने आयुष्मान को अपनी एक फिल्म के लिए अप्रोच किया था, जिसकी कहानी यही थी कि एक युवा लड़का बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा है। लेकिन आयुष्मान ने दूसरी फिल्मों में व्यस्तता की वजह से इस फिल्म से इंकार कर दिया था। आयुष्मान के मैनेजर ने मुझे कॉल करके कहा कि आयुष्मान गंजे लड़के का रोल नहीं निभाना चाहते।

    कमल कांत चंद्रा ने कहा है कि, 'मैं चाहता हूं कि फिल्म पर पर्मानेंट बैन लगना चाहिए और मुझे यह फिल्म मिल जाए। यह मेरी बायोपिक है। यह मेरी लाइफ स्टोरी है।' बता दें, आयुष्मान खुराना, यमी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

    INTERVIEW: मैं भी 'भूल भुलैया 2' में खुद को मिस करूंगा- अक्षय कुमारINTERVIEW: मैं भी 'भूल भुलैया 2' में खुद को मिस करूंगा- अक्षय कुमार

    English summary
    Budding director named Kamal Kant Chandra has demanded a permanent stay on the release of “Bala” because it is his “life story”.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X