twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पीएम मोदी बायोपिक के बाद- विवेक चमकाएंगे बीजेपी की किस्मत- बन गए स्टार प्रचारक

    |

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन पर बनी रही फिल्म में विवेक ओबरॉय नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर इंतजार अब 11 अप्रैल को खत्म हो जाएगा। इसके अलावा विवेक को लेकर खबर है कि वो बीजेपी शासित गुजरात में 40 स्‍टार प्रचारकों के साथ मिलकर बीजेपी के ल‍िए प्रचार करेंगे। वहीं बात करें अन्‍य एक्‍टर्स की तो स्‍टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, सांसद हेमा माल‍िनी और परेश रावल का नाम भी शामिल हैं।

    Confirm- पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज डेट फिर बदल गई- इस दिन रिलीज होगी विवेक की फिल्मConfirm- पीएम मोदी बायोपिक की रिलीज डेट फिर बदल गई- इस दिन रिलीज होगी विवेक की फिल्म

    भाजपा द्वारा चुनाव आयोग को सौंपी गई सूची में ये नाम स्पष्ट हैं, जो पीएम मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (जो गांधीनगर से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।) ने सौंपी हैं।

    vivek oberoi, narendra modi, विवेक ओबरॉय, नरेंद्र मोदी

    ओमंग कुमार निर्देशित बायोपिक, जिसका शीर्षक पीएम नरेंद्र मोदी है, इस फिल्‍म को रिलीज होने से पहले कानूनी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है, दरअसल चुनावी माहौल को देखते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस फिल्‍म की रिलीज को आचार संहिता का उल्‍लंघन बताते हुए शिकायत दर्ज की थी।

    जिसके बाद से इस बॉयोपिक को रिलीज को लेकर मुसीबतें बढ़ गई थीं। कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी राजनीति दलों का दावा है कि ये फिल्‍म बॉयोपिक कम और एक तरह का महिमा मंडन है जो लोकसभा चुनावों में आम जनता को प्रभावित करने की बीजेपी की चाल है।

    कांग्रेस के एक नेता ने भी सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज़ के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई सोमवार के लिए होनी है।

    पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बताया कि विवेक ओबरॉय राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे, हालांकि अभी इससे संबंधित कार्यक्रम तैयार करना बाकी है।

    English summary
    Actor Vivek oberoi starrer film PM Modi biopic will release on 11 April. Vivek also going to do Campaign for BJP in Gujrat.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X