twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''संजय दत्त से पहले मुन्नाभाई MBBS मुझे ऑफर की गई थी, लेकिन मैं दूसरी फिल्मों में बिज़ी था''

    |

    अब जबकि विवेक ओबेरॉय नरेन्द्र मोदी बॉयोपिक को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस के लिए राजकुमार हिरानी की पहली पसंद वो थे। एक्टर ने कहा कि साल 2003 में सबसे मुन्नाभाई रोल मुझे ऑफर किया था। मेरे पास उस वक्त डेट नहीं थी, इसके बाद ये रोल संजय दत्त के पास चला गया।

    'गली बॉय में आलिया भट्ट ने बहुत ही औसत अभिनय किया है, मुझसे तुलना ना करें''गली बॉय में आलिया भट्ट ने बहुत ही औसत अभिनय किया है, मुझसे तुलना ना करें'

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस सुपरहिट रही थी और फिर इसे एक फ्रैंचाइजी का रुप दे दिया गया। इस फिल्म को रिजेक्ट करने की बात पर विवेक ओबेरॉय ने कहा, मुझे फिल्म पसंद आई थी, लेकिन मेरे पास डेट्स नहीं थी। ये भाग्य की बात है कि इसे संजय दत्त की फिल्म बनना लिखा था।

    Vivek Oberoi

    बहरहाल, मुन्नाभाई के अलावा भी विवेक ओबेरॉय ने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया गया। जिस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां मैंने कुछ 10 फिल्में ऐसी जाने दी हैं, जो सफल रही हैं.. लेकिन 70-80 ऐसी फिल्मों को भी रिजेक्ट किया है, जो असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। बहरहाल, विवेक ओबेरॉय स्टारर नरेन्द्र मोदी बॉयोपिक अब लोकसभी चुनाव के बाद ही रिलीज होगी.

    यहां जानते हैं और किन बड़ी फिल्मों को विवेक ओबेरॉय ने किया था रिजेक्ट-

    English summary
    Vivek Oberoi revealed Rajkumar Hirani firstly approached him for Munnabhai MBBS, but as he was busy doing other films finally Sanjay Dutt got the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X