twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विपुल शाह की वेब सीरीज ‘ह्यूमैन 2’ मेडिकल जगत की इन बातों का करेगी खुलासा

    |
    Vipul Shah

    मेडिकल थ्रिलर सीरीज 'ह्यूमन' के पहले सीजन को रिलीज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं। इसका एक साल पूरा होने पर निर्देशक विपुल शाह ने बताया कि वह जल्द ही इस सीरिज का दूसरा सीजन लाने वाले हैं। 'ह्यूमन' के पहले सीजन में शेफाली शाह, कृति कुल्हाड़ी, विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स ने काम किया था। पहले सीजन में फार्मास्युटिकल कंपनी में होने वाली अनैतिक ह्यूमन ट्रायल्स पर प्रकाश डाला गया था। इस सीरीज को खूब पसंद किया गया था और शेफाली शाह को अपने परफॉर्मेंस के लिए अवार्ड भी दिया गया था। निर्देशक ने बताया कि दूसरे सीजन में मेडिकल साइंस की दुनिया से जुड़े नए घोटालों को सामने लाया जाएगा।

    दूसरा सीजन फैक्चुअल और रिसर्च बेस्ड होगा :
    एक इंटरव्यू के दौरान थ्रिलर सीरीज 'ह्यूमन' के निर्देशक विपुल डी शाह ने बताया "'ह्यूमन' का सीजन 2 मेडिकल की दुनिया के नए घोटालों को सामने लाएगा। यह सीजन भी काफी ज्यादा फैक्चुअल और रिसर्च बेस्ड होने वाला है। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि हमारे पास एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट होनी चाहिए।" विपुल शाह ने आगे कहा, "हम किसी चीज पर काम कर रहे हैं। जब यह तैयार हो जाएगी तो हम इसका मूल्यांकन करेंगे कि यह ह्यूमन पार्ट 1 से बेहतर है या नहीं। हम ह्यूमन पार्ट 1 को ह्यूमन पार्ट 2 से हराना चाहते हैं। हम दर्शकों के लिए नया और चौंकाने वाला कंटेंट लाना चाहते हैं।"

    अच्छी कहानी के चलते ह्यूमन को लेकर विश्वास हुआ मजबूत :
    विपुल डी शाह ने इस इंटरव्यू में कहा, "एक अच्छी कहानी की वजह से ही ह्यूमन को लेकर मेरा विश्वास मजबूत हुआ है। जब मैं इसे बना रहा था, तब मुझसे लोगों ने बहुत सवाल किये थे। लोगों ने कहा था कि वे ह्यूमन के कंटेंट को मेरी तरह का नहीं समझते हैं। यह शो को इस साल आईएमडीबी पर सबसे अधिक रेटिंग वाला शो बन गया है। इससे मेरा इसके ऊपर विश्वास और मजबूत हुआ है।"

    English summary
    The first season of the medical thriller series 'Human' has completed one year of its release. On completion of one year, director Vipul Shah told that he is going to bring the second season of this series soon. The director told that in the second season, new scams related to the world of medical science will be brought to the fore.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X