twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड के दर्शकों को भा रही है न्‍यूडिटी और कॉमेडी

    By Ajay Mohan
    |

    पिछले दिनों रिलीज़ हुई पूजा भट्ट की फिल्म "जिस्म 2" से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक नयी ही बहस शुरू हो गयी है कि हम दर्शकों को किस तरह की फ़िल्में दिखा रहे हैं। अश्लील सिनेमा की आड़ में हम युवा दर्शकों को कहीं न्यूडिटी तो नही दिखा रहे?

    पहले जब कभी अडल्ट फ़िल्में रिलीज़ होती थी तो उनका कुछ मकसद होता था, कुछ सन्देश भी होता था उन फिल्मों में, जबकि आज के समय अडल्ट फिल्मों का मतलब होता है बेडरूम सीन। आज तो हद इतनी बढ़ गयी है हम सनी लियोन जैसी पोर्न फिल्मों की नायिका को बोलीवुड की नायिका बना रहे हैं इस फिल्म से सनी का ग्राफ जरुर बढ़ गया होगा क्योंकि अब वो बोलीवुड की नायिका हैं जबकि दर्शकों ग्राफ जरुर गिर गया है।

    जरूर देखें- जिस्‍म 2 की ताज़ा गैलरी

    क्या अगर कोई ए ग्रेड स्तर का निर्माता "जिस्म 2" जैसी फिल्म बनाए तो उसे हमें किस श्रेणी की फिल्म में शामिल करना चाहिए। समझ नही आता। इसी तरह फिल्म "क्या सुपर कूल हैं हम" भी ऐसी फिल्म है जिसमें ऐसे- ऐसे संवाद हैं, जिसे सुनने में भी शर्म आये। इस फिल्म ने तो कुत्तों को भी नही छोड़ा। ऐसी ही एक फिल्म पिछले दिनों रिलीज़ हुई थी 'हेट स्टोरी', निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म भी कुछ ऐसी ही फिल्म थी।

    एक समय था कान्ति शाह और दादा कोंडके जैसे निर्माता निर्देशक इस तरह की फ़िल्में बनाते थे तब उनकी फिल्मों के दर्शक बहुत ही सीमित होते थे जबकि आज समय बदल गया है क्या आज प्रचार व माकेर्टिंग का समय है इसलिए ऐसी फिल्मों को दर्शक मिल रहे हैं या आज के दर्शकों सेक्स और हिंसा की चाशनी में डूबी फ़िल्में दर्शकों को भा रही है या फिर पैसा कमाने की होड में लगे हैं निर्माता निर्देशक।

    भट्ट कैम्प की तो फिल्मे जब भी रिलीज़ होती हैं दर्शकों को लगता की अब सेक्स ही देखने को मिलेगा जबकि एक समय था इसी कैम्प ने एक से एक अच्छी फ़िल्में अपने दर्शकों को दी हैं। आश्चर्य की बात तो तब होती है जब सेक्स से भरपूर फिल्मों को बनाने वाले निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों को क्लासिक फिल्मों का दर्जा देते हैं और कहते हैं इस तरह की फिल्म बना कर वो निर्देशक के तौर पर एक नयी ही ऊँचाई को छू लेगें।

    क्या आगे आने वाले समय में दर्शकों को इसी तरह की फिल्में देखने को मिलेगीं या कुछ बेहतर फ़िल्में देख सकेगें दर्शक? वैसे तो निर्देशक पूजा भट्ट ने फिल्म "जिस्म 3" का भी एलान भी कर ही दिया।

    English summary
    According to box office reports Bollywood viewers are very much liking hot scenes and comedies.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X