twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विद्या मदर इंडिया नहीं गदर इंडिया!

    |

    खबर तो आपको मिली होगी कि विद्या बालन ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि वो कभी भी मदर इंडिया का किरदार नहीं करना चाहतीं। इसके पीछे उन्होंने वजह दी कि मदर इंडिया का रीमेक बनाना एक बहुत ही बड़ा और मुश्किल टास्क है। लेकिन फिर भी अगर कोई इस फिल्म का रीमेक बनाता है तो वो उसकी हिम्मत की दाद देंगी लेकिन इसका हिस्सा नहीं बनेंगी। विद्या बालन के इस जवाब से लोगों के मन में कई और सवाल पैदा हुए कि आखिर विद्या ने मदर इंडिया जैसे सशक्त किरदार को करने से इस तरह इंकार क्यों कर दिया। साथ ही कइयों ने विद्या को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं कि जिन्हें सुनकर आप भी मुस्कुराए बिना ना रह सकेंगे।

    विद्या बालन जो कि पिछले लगातार तीन सालों से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेती आई हैं इस साल भी पूरी कोशिश में हैं कि ये अवॉर्ड उनके हाथों से कहीं और ना जाए। विद्या बालन ने हाल ही में सिनेब्लिट्ज मैगजीन द्वारा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के 100 साल पूरे होने की खुशी में निकाले गये विशेष संस्करण के लिए 1957 में रिलीज हुई नर्गिस की फिल्म मदर इंडिया और मीना कुमारी की फिल्म साहेब बीवी और गुलाम जो कि 1962 में रिलीज हुई थी के गेटअप में फोटोशूट कराया है। इस मैगजीन के विशेष संस्करण के उद्घाटन के दौरान विद्या बालन मीडिया से मुखातिब हुईं और उसी वक्त उन्होने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो कभी मदर इंडिया नहीं बनना चाहतीं।

    विद्या बालन ने कहा "मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसी जुर्रत करेगा कि वो मदर इंडिया का रीमेक बनाए। अगर किसी ने ऐसा कर भी लिया तो मैं उस फिल्मकार को उठ कर सलाम जरुर कर दूंगी लेकिन मैं तो कभी भी नर्गिस जी वाला किरदार नहीं करुंगी क्योंकि किसी भी और के लिए वो किरदार कर पाना नामुमकिन है।" आइये जानते हैं कि विद्या बालन के इस जवाब को लेकर लोगों ने क्या क्या कमेंट्स किये हैं।

    English summary
    Vidya Balan says that she do not want to the role of Mother India. Vidya Balan recently did photoshoot in Mother india getup but she said that if anyone will make the remake of Mother India she will not be the part of it.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X