twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दमदार शॉर्ट फिल्म 'नटखट' में नजर आएंगी विद्या बालन- इस फिल्म के साथ बनीं प्रोड्यूसर

    By Staff
    |

    दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन और निर्माता रॉनी स्क्रूवाला एक शॉर्ट फिल्म के लिए साथ आए हैं। सामाजिक मुद्दे पर बनी शॉर्ट फिल्म 'नटखट' ने विद्या ना सिर्फ किसी शॉर्ट फिल्म में बतौर एक्टर नजर आएंगी, बल्कि बतौर प्रोडयूसर के रूप में भी जुड़ रही हैं।

    अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही यह शॉर्ट फिल्म एक साथ कई सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालेगी। 'नटखट' के माध्यम से रेप कल्चर, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, पितृसत्ता के अलावा महिला और पुरुष के रिश्तों के विभिन्न आयामों, अलग-अलग रिश्तों में आदमी का औरत को आगे न बढ़ने देना और ऐसा करने के लिए किसी भी हद को पार कर जाना, जैसे मुद्दों पर फोकस करने की कोशिश की गयी है।

    Vidya Balan

    यह फिल्म आपको इस संदेश के साथ भी छोड़ती है कि पेरेंटिंग ही शायद एकमात्र उपाय है जो कि इस असमानता को खत्म कर दे। नटखट की कोशिश यही दर्शाने है कि किस तरह पूरे भारत में मासूमों के साथ,रिश्तों की आड़ में पितृसत्तात्मक जैसे खोखले और नकली संस्कृति अस्तित्व में है और ऐसी खोखली संस्कृति के खिलाफ किस तरह आवाज उठाई जानी चाहिए।

    चूंकि इससे पहले इस विषय को कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया है, उस लिहाज से यह बेहद महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक रहेगी। यह बतौर एक्टर विद्या की पहली शॉर्ट फिल्म होगी। साथ ही यह पहली बार होगा कि विद्या प्रोडयूसर की भी भूमिका में होंगी।

    इस बारे में बात करते हुए विद्या बालन ने कहा, यह एक खूबसूरत और पॉवरफुल कहानी है, जिसने मुझे इसमें न सिर्फ अभिनय करने के लिए, बल्कि प्रोडयूसर बनने के लिए भी प्रेरित किया और इसे अंजाम देने के लिए रॉनी स्क्रूवाला से बेहतरीन साथ और क्या होता।

    Best MEMES: 'चंद्रयान 2' की स्क्रिप्ट के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच तनावBest MEMES: 'चंद्रयान 2' की स्क्रिप्ट के लिए अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच तनाव

    रॉनी स्क्रूवाला कहते हैं- जब मैंने पहली बार नटखट की स्क्रिप्ट सुनी थी, तो मैं तुरंत समझ गया था कि मुझे यह फिल्म बनानी ही है। यह फिल्म एक साथ कई मुद्दों पर बात करती है और साथ ही पॉवरफुल संदेश भी देती है। और विद्या के साथ जुड़ कर तो मैं और बहुत खुश हूं।

    बता दें कि इस फिल्म का लेखन अनुकंपा हर्ष और शान व्यास ने किया है और इसे डेवलप किया है आरएसवीपी की असोसियेट प्रोडयूसर सनाया ईरानी ने। नटखट का निर्देशन शान व्यास ही करेंगे और निर्माण की पूरी जिम्मेदारी रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन संयुक्त रूप से करेंगे।

    English summary
    Vidya Balan and Ronnie Screwvala to produce a socially-relevant short film, titled Natkhat. This will be Vidya's first short film as an actor and also her first outing as producer.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X