twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विकी कौशल - यामी गौतम की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक - थियेटर में रिलीज़, 26 जनवरी का तोहफा

    |

    विकी कौशल - यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में वापस रिलीज़ की जा रही है। ये फिल्म, 11 जनवरी 2019 में रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में विकी कौशल, मेजर विहान शेरगिल की भूमिका में दिखाई दिए थे।

    vicky-kaushal-s-uri-the-surgical-strike-to-re-release-in-theatres-on-26-january

    फिल्म भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान कैंप्स पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी जो उरी पर हुए हमले का जवाब था। फिल्म को डायरेक्ट किया था डेब्यू निर्देशक आदित्य धर ने और इसे प्रोड्यूस किया था RSVP फिल्म्स ने।

    उरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2020 में 4 नेशनल अवार्ड अपने नाम किए थे। फिल्म का डायलॉग - How's the Josh, High Sir बहुत ही ज़्यादा फेमस हुआ था और हर जगह केवल इसी डायलॉग की गूंज थी।

    उरी के लिए विकी कौशल को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। जानिए फिल्म के बनाए कुछ बेहद शानदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

    सबसे ज़्यादा कमाने वाली War Film

    सबसे ज़्यादा कमाने वाली War Film

    उरी बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाने वाली war film है। और इसका पूरा श्रेय जाता है जिस माहौल में फिल्म रिलीज़ हुई उस पर।

    साल की पहली ब्लॉकबस्टर

    साल की पहली ब्लॉकबस्टर

    उरी 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर है। और इसी के साथ ये 2019 की पहली फिल्म भी है। इस फिल्म ने बॉलीवुड के सालों से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ा कि साल की पहली फिल्म फ्लॉप होनी ही होनी है।

    विकी की कौशल की सोलो हिट

    विकी की कौशल की सोलो हिट

    विकी कौशल की पहली सोलो फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। वहीं विकी कौशल ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेते ही, 200 करोड़ भी अपने नाम कर लिए।

    आदित्य धर का डेब्यू

    आदित्य धर का डेब्यू

    फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की ये पहली फिल्म है और डेब्यू के साथ ही आदित्य ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

    तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

    तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड

    फिल्म ने पांचवे वीकेंड में बाहुबली 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में बाहुबली 2 से ज़्यादा की कमाई की थी। जहां बाहुबली की कमाई थी लगभग 6.7 करोड़ वहीं उरी की कमाई थी लगभग 12.3 करोड़।

    यामी गौतम का रिकॉर्ड

    यामी गौतम का रिकॉर्ड

    उरी यामी गौतम की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। इससे पहले उनकी सबसे सफल फिल्म थी ऋतिक रोशन की काबिल।

    तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड

    तोड़ा दंगल का रिकॉर्ड

    उरी उन चंद फिल्मों में से है जिसने अपने दूसरे वीकेंड में पहले वीकेंड से ज़्यादा कमाई की। फिल्म का पहला वीकेंड 35 करोड़ का था और दूसरा वीकेंड 37 करोड़ का। ऐसा करके फिल्म ने दंगल को भी पीछे छोड़ दिया।

    10 दिन में 100 करोड़

    10 दिन में 100 करोड़

    उरी मीडियम बजट की फिल्म थी। इस ग्रुप में 100 करोड़ कमाने वाली ये सबसे तेज़ फिल्म है। फिल्म को 100 करोड़ कमाने में केवल 10 दिन लगे। वहीं स्त्री को 16 दिन, राज़ी - बधाई हो को 17 दिन और सोनू के टीटू की स्वीटी को 100 करोड़ कमाने में 25 दिन लगे थे।

    तोड़ा गदर का रिकॉर्ड

    तोड़ा गदर का रिकॉर्ड

    उरी ने गदर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने छठवें वीकेंड पर गदर ने 6 करोड़ की कमाई की थी जो बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई थी।

    तोड़ा एक और मिथक

    तोड़ा एक और मिथक

    फिल्म ने बॉलीवुड के कई मिथक तोड़ दिए जिनमें से एक ये भी है कि देशभक्ति फिल्में केवल 15 अगस्त या 26 जनवरी को चलती हैं।

    English summary
    Vicky Kaushal's Uri the Surgical Strike re released in theatres across the country on the occassion of Republic Day.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X