twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विक्की का स्पर्म डोनेशन हुआ हिट

    |

    vicky donor
    विक्की डोनर के निर्देशक सूजीत सरकार को इस बात की जरा भी उम्मीद भी नहीं थी कि युवाओं के साथ साथ आम दर्शक खासकर परिवार वाले भी इस फिल्म को इतना पसंद किया जाएगा। शूजीत की पहली फिल्म के 6 साल बाद विकी डोनर प्रदर्शित हुई है।

    उनका कहना है कि उन्हें यकीन था कि सिर्फ कॉलेज जाने वाले लोग ही स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म को देखने जाएंगे। वह कहते हैं कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि परिवार भी विक्की डोनर को देखने आएंगे। उन्हें इस फिल्म की सफलता पर यकिन नहीं हो रहा है।

    सरकार का कहना है कि वो इस फिल्म को लेकर ना उम्मीद थे। यहा फिल्म सिम्पल लेकिन सबसे अलग फिल्म थी। अब युवा अपने माता पिता को यह फिल्म देखकर आने के लिए कह रहे हैं। पांच करोड़ के बजट पर बनी और 20 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता अनु कपूर और नए चेहरे आयुष्मान खुराना और यामी गौतम हैं।

    यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रूपए कमा चुकी है। फिल्म की सफलता के बारे में शूजीत कहते हैं कि असाधारण मुद्दे लोगों को आकर्षित तो करते हैं लेकिन फिल्म को चला नहीं सकते। जहां तक वह जानते है उनकी फिल्म की कहानी और इसके किरदारों की ईमानदारी ही फिल्म की सफलता का राज है।

    उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्म को नाटकीय बनाने की कोशिश नहीं की। प्रगतिवादी किरदारों और उनके बीच की सांस्कृतिक टकराव ही काम कर गई। दिल्ली आधारित इस फिल्म में एक बेरोजगार पंजाबी युवा लड़का स्पर्म डोनर बन जाता है और वह एक बंगाली तलाकशुदा औरत के प्यार में पड़ जाता है।

    English summary
    'Vicky Donor' director Soojit Sircar says he never expected the film would be lauded so much, especially by the general audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X