twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विक्की डोनर से सफल प्रोड्यूसर बन गए जॉन

    |

    एक्टर जॉन अब्राहम को अपने फिल्म निर्माण की पारी के लिए 'विक्की डोनर' फिल्म से अच्छी कोई फिल्म हो ही नहीं सकती। इस फिल्म का सब्जेक्ट बोल्ड है लेकिन इसी के साथ यह समाज को एक संदेश भी देता है। यब एक ऐसा विषय है जिसपर लोग कम ही बात करते हैं।


    इस विषय पर आमतौर पर लोग बाते करना भी पंसद नहीं करते हैं। लेकिन इस बात से जरा भी इंकार नहीं किया जा सकता कि हमारे देश में गुपचुप तरीके से स्पर्म डोनेशन करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के रूप में बॉलीवुड को एक नया और टैलेंट भरा चेहरा मिला है।

    इस गंभीर विषय को बहुत ही सहज रूप से पर्दे पर पेश किया गया यह एक कॉमेडी भरी स्टोरी है लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ख्याल रखा गया कि इंसान स्पर्म डोनेट करने के लिए प्रेरित हो। इस फिल्म में द्वि अर्थीय संवाद नहीं डाले गए है। इस फिल्म से यही उम्मीद है कि लोगों की सोच में वदलाव आएगा।

    इस फिल्म के प्रति लोगों का उत्साह देख जॉन अब फिल्म के निर्देशन में भी अपने हाथ आजमाने की बात कह रहे हैं। वो कहते हैं कि अब बस फिल्म का निर्माण कर लूं जो कि मेरी आखरी मंजील है।

    English summary
    John Abraham's first production venture is running successfully on box office he couldn’t have had a better start to his career as a producer, for Vicky Donor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X