twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अभिनेत्री कुमकुम का 86 साल की उम्र में निधन- 'मदर इंडिया' में निभाया था शानदार किरदार

    |

    हिंदी फिल्म सिनेमा के लिए ये साल काफी ज्यादा बुरा साबित हुआ है और कई बड़े बड़े कलाकार इस साल हमें छोड़कर जा चुके हैं। इस समय भी बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वेटरन एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में देहांत हो गया है और उनके फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैँ। बता दें कि कुमकुम का असली नाम जैबुन्निशा था। 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में जन्मदीन कुमकुम ने जब हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखा था तो उनको काफी पसंद किया गया था।

    क्या आलिया भट्ट ने बचपन की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए हेटर्स को दिया है ये मैसेज?क्या आलिया भट्ट ने बचपन की क्यूट तस्वीर साझा करते हुए हेटर्स को दिया है ये मैसेज?

    कुमकुम ने मदर इंडिया (1957) और कोहिनूर (1960) जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वो एक नवाब परिवार से भी ताल्लुक रखती थीं। गौरतलब है कि कुमकुम ने हिंदी फिल्मों के अलावा भोजपुरी सिनेमा में खूब काम किया था और अपनी अलग पहचान बनाई थी।

    bollywood, news, बॉलीवुड, न्यूज

    ऐसा कहा जाता है कि कुमकुम.. अभिनेता गुरु दत्त की एक खोज थीं जिनको उनकी फिल्म का ऑफर दिया गया था। जावेद जाफरी के भाई नावेद जाफरी ने एक्ट्रेस के निधन के बाद एक पोस्ट किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।

    उन्होने लिखा है कि.. हमने एक और बेशकीमती हीरा खो दिया.. मैं उनको तब से जानता हूं जब मैं बच्चा था। वो एक परिवार की तरह थीं और एक शानदार अभिनेत्री थीँ। अल्लाह आपको जन्नत नसीब करे, कुमकुम आंटी। उनके इस ट्वीट के बाद सभी को पता चला था कि मशहूर अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं। कुछ समय पहले अभिनेता जगदीप ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

    English summary
    Actress Kumkum passes away at the age of 86. Jagdeep son Naved Tweet a post with this news.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X