Just In
- 5 hrs ago
लोगों ने मेरे बिग स्क्रीन डेब्यू को बोल्ड बताया, मैं फिल्म में प्रेग्नेंट हूं!': शालिनी पांडे
- 9 hrs ago
लाल सिंह चड्ढा से पहले टी20 फिनाले की मेजबानी की तैयारी में जुटे आमिर खान
- 9 hrs ago
कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने एक दूसरे के बारे में किया खुलासा, जानिए क्या ?
- 9 hrs ago
नहीं बदलेगा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम? करणी सेना ने किया था विरोध!
Don't Miss!
- Education
Haryana Teacher Jobs: हरियाणा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 2356 पदों में से 896 पद जेबीटी के लिए निर्धारित
- News
बिहार: नीतीश कुमार के साथ गठबंधन को लेकर तेजस्वी का बड़ा बयान
- Lifestyle
उत्तराखंड चारधाम यात्रा: 60 से ज्यादा यात्रियों की मौत, हाई बीपी और दिल के मरीज यात्रा करते हुए रखें ध्यान
- Automobiles
BMW i4 इलेक्ट्रिक सेडान भारत में हुई लाॅन्च, फुल चार्ज पर चलती है 590 किलोमीटर, जानें कीमत
- Finance
शानदार Multi Cap Fund : 4 स्टार रेटिंग के साथ दिया भारी रिटर्न, 1000 रु से करें शुरुआत
- Technology
उन iPhone मॉडल की लिस्ट जो सपोर्ट कर सकते हैं iOS 16 अपडेट
- Travel
मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
नहीं रहे अभिनेता यूसुफ हुसैन, दामाद हंसल मेहता, को - एक्टर अभिषेक बच्चन ने दी भावुक श्रद्धांजलि
टीवी और फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिकाओं का सक्रिय चेहरा रहे एक्टर यूसुफ हुसैन का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद, डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक भावुक नोट के साथ की। हंसल मेहता ने इस नोट में बताया कि कैसे करियर के शुरूआती दिनों में यूसुफ हुसैन ही उनका सहारा बने थे।
हंसल
मेहता
ने
यूसुफ
को
याद
करते
हुए
कहा
कि
आप
ससुर
नहीं,
पिता
थे।
आज
मैं
सच
में
अनाथ
हो
गया।
यूसुफ
हुसैन
के
साथ
कई
फिल्मों
में
काम
कर
चुके
एक्टर
अभिषेक
बच्चन
ने
भी
एक
भावुक
नोट
के
साथ
उन्हें
श्रद्धांजलि
दी।
यूसुफ
हुसैन,
टीवी
और
फिल्मों
का
जाना
माना
चेहरा
रहे
हैं।
उन्होंने
विवाह,
रोड
टू
संगम,
शाहिद,
कुछ
ना
कहो
जैसी
फिल्मों
में
काम
किया
है।
वहीं
टीवी
पर
भी
वो
सीआईडी,
कुमकुम,
हर
घर
कुछ
कहता
है
जैसे
सीरियल
में
दिखाई
दिए।
उनकी
आखिरी
यादगार
भूमिका
थी
हॉटस्टार
के
शो
Hostages
में
जहां
वो
डॉक्टर
अली
के
किरदार
में
दिखाई
दिए
थे।

हंसल मेहता ने शेयर की यादें
यूसुफ हुसैन के दामाद हंसल मेहता ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों के बारे में बात करते हुए लिखा - मैं अपनी फिल्म शाहिद के दो शेड्यूल पूरे करने के बाद अटक गया था। मैं परेशान था। एक फिल्ममेकर के तौर पर वैसे भी मेरा कोई वजूद नहीं था और जो भी था वो मिटने वाला था। यूसुफ जी मेरे पास आए और कहा कि मेरा एक Fixed Deposit है जो मेरे किसी काम का नहीं है अगर तुम इतने परेशान रहो। उन्होंने मेरे नाम का एक चेक बना दिया।

यूसुफ हुसैन की वजह से पूरी हुई शाहिद
हंसल मेहता ने आगे लिखा - ये थे यूसुफ हुसैन, जिनकी वजह से मेरी पहली फिल्म शाहिद पूरी हो पाई। मेरे ससुर नहीं, मेरे पिता। अगर ज़िंदगी का कोई मतलब या परिभाषा या नाम होता है तो वो नाम था यूसुफ हुसैन। आज वो जा चुके हैं। जन्नत की सभी औरतों को ये बताने के लिए कि वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं और सारे पुरूषों को ये बताने के लिए कि वो हसीन नौजवान हैं।

मेरी नई ज़िंदगी का कारण आप
हंसल मेहता ने यूसुफ हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा - यूसुफ साहब, मेरी इस नई ज़िंदगी का कारण आप हैं। आज मैं सच में अनाथ हो गया हूं। ज़िंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रह जाएगी। मैं आपको बहुत ही ज़्यादा याद करूंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी रह जाएगी। आपको ढेर सारा प्यार।

अभिषेक बच्चन ने दी श्रद्धांजलि
अभिषेक बच्चन ने यूसुफ साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा - आप सुकून में रहें यूसुफ जी। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया, कुछ ना कहो से आपकी आखिरी फिल्म बॉब बिस्वास तक। यूसुफ जी एक बेहद खुशमिज़ाज़ और अपनापन देने वाले इंसान थे। उनके परिवार को मेरी सहानुभूति।
हंसल मेहता के पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके साथ इस दुख की घड़ी में सहानुभूति जताई है। यूसुफ हुसैन एक ज़िंदादिल एक्टर थे। काफी सालों पहले, टाईम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने प्यार की खोज के बारे में बात करते हुए कहा - हां, मैंने तीन शादियां की हैं और अभी भी प्यार खोज रहा हूं और ऐसा साथी ढूंढ रहा हूं जो मुझे पूरी तरह समझे। शायद ये खोज कभी खत्म नहीं होगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।