twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    SAD News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 वर्ष की आयु में निधन

    |

    Recommended Video

    Kader Khan passes away at 81 After Prolonged Illness | FilmiBeat

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता- लेखक कादर खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिनों पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के बाद BIPAP वेटिंलेटर पर रखा गया था। कादर खान के बेटे सरफराज ने उनके निधन की पुष्टि की है।

    सरफराज ने पीटीआई को बताया, 'मेरे डैड हमें छोड़कर चले गए हैं। कनाडा के टाइम के मुताबिक 31 दिसंबर शाम छह बजे उनका निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे दोपहर को कौमा में चले गए थे। डैड 16-17 हफ्ते से अस्पताल में थे। उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा पूरा परिवार यहीं पर है और हम यहां लंबे समय से रह रहे हैं। सबने उनके लिए दुआएं मांगी, हम सबका शुक्रिया अदा करते हैं।'

    Kader Khan

    बता दें, कादर खान ने बॉलीवुड के लगभग 300 फिल्मों में काम किया है, जबकि लगभग 250 फिल्मों के संवाद लिखे हैं। उन्होंने 1973 में फिल्म दाग से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की थी। जबकि आखिरी बार उन्हें 2015 में आई फिल्म 'दिमाग का दही' में देखा गया था।

    एक पटकथा लेखक के तौर पर कादर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी हैं। उन्होंने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर धर्म वीर, गंगा जमुना सरस्वती, कुली, देश प्रेमी, सुहाग, अमर अकबर एंथनी और प्रकाश मेहरा के साथ ज्वालामुखी, शराबी, लावारिस और मुकद्दर का सिकंदर जैसी फिल्में लिखी।

    इतना ही नहीं, कादर खान ने कुली नंबर 1, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, कर्मा जैसी फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं, जिसमें उनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है।

    English summary
    Veteran actor Kader Khan passes away at the age of 81 in Canada. His son confirms the news. He was put on a BiPAP ventilator last week at a hospital in Canada.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X