twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान - अक्षय सारी फीस तो खा जाते हैं, तो दबंग और हाउसफुल ही बनेगी!

    |

    हाल ही में शाहरूख खान ने बॉलीवुड एक्टर्स की फीस पर एक बहुत काम की बात कही। और अब वरूण धवन ने भी यही बात साफ साफ कर डाली है। कई बार कई लोगों ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स की फीस बहुत ज़्यादा है। और यही कारण है कि यहां अच्छा कंटेंट नहीं मिल पाता।

    वरूण धवन का कहना है कि एक्टर को कभी भी क्रिएटिव चीज़ों में दखलअंदाज़ी नहीं करनी चाहिए। जितना पैसा एक स्क्रिप्ट पर, फिल्म के कंटेंट पर लग पाए वो बेहतर होगा।

    गौरतलब है कि ये मुद्दा कई लोग उठा चुके हैं कि स्टार्स इतने पैसे लेते हैं कि कोई एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहता। जो फिल्म बन जाती है, उसी के सीक्वल, पार्ट 3 बनते रह जाते हैं। फोर्ब्स के अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप क्रूज़ के साथ बॉलीवुड एक्टर्स का नाम आने पर अनुराग कश्यप ने साफ बॉलीवुड का हाल साफ किया था।

    अनुराग ने समझाया कि सोचिए टॉम क्रूज़ लिस्ट पर हैं मिलियन का बॉक्स ऑफिस देने के बाद। और बॉलीवुड एक्टर्स 300 करोड़ की फिल्म देकर उस लिस्ट पर हैं। इसका मतलब है कि वो अपनी औकात के बहुत ज़्यादा फीस लेते हैं।

    हाल ही में शाहरूख खान ने भी कहा कि बड़े स्टार वाली फिल्मों पर पैसा मत लगाईए। वो बड़ी फिल्में हैं, नुकसान होने का खतरा ज़्यादा है। प्रोड्यूसर को हमेशा छोटी और कंटेंट देने वाली फिल्मों से शुरूआत करनी चाहिए। वहां मुनाफा है।

    English summary
    Varun Dhawan talks about actors renumeration and agrees with Shahrukh Khan on making more creative films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X