Just In
- 26 min ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
- 50 min ago
स्वरा भास्कर और बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को अलग अलग गैंग मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद
- 3 hrs ago
मांगी मरने की दुआ, ट्रोलर्स पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने निकाली भड़ास- आग लगे ऐसी सोच को
- 4 hrs ago
केआरके ने की अक्षय कुमार की तारीफ - कहा, ब्लॉकबस्टर होगी रक्षाबंधन, लोग बोले 'कितने पैसे मिले'
Don't Miss!
- News
MP: बोरवेल में फंसे दीपेंद्र की तस्वीरें सामने आई, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Automobiles
Hyundai Aura और Accent की हुई टक्कर, क्रैश टेस्ट में हो गया मजबूती का खुलासा
- Education
QS Best Student Cities Ranking 2022 List विश्व में लंदन और भारत में मुंबई छात्रों के लिए सबसे बेस्ट सिटी
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
वरूण धवन ने यूं 35वें जन्मदिन की शुरूआत, तस्वीर शेयर करते हुए बताया क्यों है आज का दिन खास
वरूण धवन 24 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस साल उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरूआत सुबह 5.30 बजे ही कर दी थी। वरूण ने अपने वैनिटी वैन से अपने जन्मदिन की एक तस्वीर शेयर की जहां उनकी पूरी वैन गुब्बारों से भरी नज़र आ रही है। वरूण ने लिखा - अब मैं 16 का नहीं रह गया हूं। लेकिन मैं शुक्रगुज़ार हूं कि इस जन्मदिन पर काम कर रहा हूं।
वरूण
ने
आगे
लिखा
-
पिछले
दो
जन्मदिन
घर
पर
ही
मनाए
हैं
इसलिए
इस
साल
सेट
पर
जन्मदिन
मनाना
खास
लग
रहा
है।
तो
सुबह
के
5.30
बज
रहे
हैं
और
मैं
रिपोर्ट
कर
रहा
हूं
एक
नितेश
तिवारी
सेट
पर।
वरूण
ने
इसी
पोस्ट
में
बताया
कि
2022
उनके
लिए
बेहद
खास
है
क्योंकि
जुग
जुग
जीयो
और
भेड़िया
रिलीज़
के
लिए
तैयार
हैं।
गौरतलब
है
कि
इस
साल
वरूण
धवन,
इंडस्ट्री
में
10
साल
पूरे
कर
लेंगे।
उन्होंने
करण
जौहर
की
फिल्म
स्टूडेंट
ऑफ
द
ईयर
में
आलिया
भट्ट
और
सिद्धार्थ
मल्होत्रा
के
साथ
अपना
फिल्म
डेब्यू
किया
था।

करने जा रहे हैं इंटरनेशनल डेब्यू
वरूण धवन इस साल अपना डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं इंटरनेशनल वेब सीरीज़ सिटाडेल के साथ। इस सीरीज़ की हीरोइन हैं प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका चोपड़ा अपनी इंटरनेशनल सीरीज़ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं वहीं वरूण धवन इसके इंडिया चैप्टर की शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि अमेज़ॉन प्राईम वीडियो के लिए ये सीरीज़ 2022 में रिलीज़ होगी।

लॉकडाउन में कई फिल्में रिजेक्ट
वरूण धवन लॉकडाउन में कई फिल्में रिजेक्ट कर चुके हैं। ड्रीम गर्ल डायरेक्टर राज शांडिल्य ने उन्हें एक कॉमेडी फिल्म ऑफर की थी जहां वरूण धवन एक स्टैंड अप कॉमेडियन का किरदार निभाने वाले थे। वहीं दूसरी तरफ, उन्हें शाहरूख खान की रेड चिलीज़ ने भी एक फिल्म ऑफर की थी जिसे वरूण ने ठुकरा दिया। केसरी डायरेक्टर अनुराग सिंह भी वरूण के साथ एक फिल्म शुरू करने वाले थे जो लॉकडाउन में वरूण धवन ने रिजेक्ट कर दी। इसके बावजूद उनके पास पाईपलाईन में ढेरों फिल्में हैं।

हॉरर यूनिवर्स से बायोपिक तक
वरूण धवन की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्होंने दिनेश विजान की हॉरर यूनिवर्स में कदम रख दिया है भेड़िया के साथ। फिल्म का पोस्टर और फर्स्ट लुक भी बाहर आ चुका है। इस फिल्म में वरूण धवन, कृति सैनन के साथ दिखाई देंगे। और माना जा रहा है कि ये हॉरर यूनिवर्स आगे चलकर स्त्री और रूही के साथ मिलकर कोई धमाका करेगी। इसके अलावा वो श्रीराम राघवन की अरूण खेतरपाल बायोपिक कर रहे हैं जिसका नाम है इक्कीस। इस फिल्म की शूटिंग लगातार टलती जा रही है।

कई फिल्में अटकीं
2022 में वरूण धवन की दो फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। भेड़िया के अलावा उनकी धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ जुग जुग जीयो भी रिलीज़ के लिए तैयार है। ये फिल्म पूरी तरह से एक फैमिली ड्रामा है जहां वरूण धवन के साथ कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर और प्राजक्ता कोहली नज़र आएंगे। वरूण धवन की कई फिल्में फिलहाल अटक चुकी हैं जिनमें धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ रणभूमि शामिल है। वहीं आलिया भट्ट के साथ दुल्हनिया सीरीज़ की अगली फिल्म की अफवाहें भी अब फीकी पड़ चुकी हैं।

आलिया को दी शादी की बधाईयां
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, वरूण धवन ने आलिया के बारे में पूछे जाने पर उन्हें शादी की बधाई देते हुए कहा - जुग जुग जीयो। वहीं खबरें हैं कि वरूण ने आलिया को शादी का एक गिफ्ट भी भेजा जो कि बेहद महंगी हील्स हैं।

बवाल की शूटिंग
फिलहाल, वरूण धवन, जान्हवी कपूर के साथ बवाल नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद के प्रोडक्शन हाउस के लिए नितेश तिवारी इससे पहले छिछोरे बना चुके हैं जिसने नेशनल अवार्ड जीता था। फिल्म से वरूण धवन का पहला लुक भी बाहर आ चुका है।

कई बार होते होते रह गया साथ
बात करें फिल्म की दूसरी लीड जान्हवी कपूर की तो वरूण धवन और जान्हवी कपूर इससे पहले एक साथ शशांक खेतान की फिल्म मिस्टर लेले में भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आने वाले थे। लेकिन वरूण धवन को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। जिसके बाद जान्हवी ने भी ये फिल्म छोड़ दी। उससे पहले दोनों साथ में रणभूमि में नज़र आने वाले थे लेकिन वो फिल्म भी अटक गई