twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एक फिल्म के लिए इतनी फीस ले रहे हैं वरूण धवन- आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे!

    By Staff
    |

    7 सालों तक लगातार बैक टू बैक सफल फिल्में देने वाले सुपरस्टार वरूण धवन की हिट सीरिज फिल्म कलंक के साथ टूट गई। लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' 3डी के साथ वरूण विश्वास से भरे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए वरूण धवन ने 33 करोड़ की मोटी फीस ली है। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं। फिल्म जनवरी 2020 में रिलीज होगी।

    एक ट्विट के साथ खत्म हुआ शाहरुख खान- सनी देओल के बीच का 16 साल पुराना तनाव?एक ट्विट के साथ खत्म हुआ शाहरुख खान- सनी देओल के बीच का 16 साल पुराना तनाव?

    सात साल के करियर में वरूण धवन ने आज तक 100 प्रतिशत का सफलता रेट दिखाया है जो कोई एक्टर नहीं दिखा सकता है। यानि कि आज तक वरूण धवन की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की श्रेणी में नहीं आई थी। धर्मा प्रोडक्शन्स की कलंक, वरूण धवन की पहली फ्लॉप फिल्म थी।

    Varun Dhawan

    'स्ट्रीट डांसर' की बात करें तो रेमो डिसूजा की यह डांस फिल्म काफी बड़े स्तर पर तैयार हो रही है। वरूण के साथ इस फिल्म में श्रद्धा कपूर दिखेंगी। इससे पहले इस जोड़ी ने 'एबीसीडी 2' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। स्ट्रीट डांसर को भूषण कुमार यानि की टी सीरिज प्रोड्यूस कर रही है। इसे बॉलीवुड की सबसे बड़ी डांस फिल्म माना जा रहा है।

    फिल्म से जुड़े सूत्र के अनुसार, वरुण साफ तौर पर यंग जनरेशन के महंगे एक्टर्स में शामिल हैं.. स्ट्रीट डांसर 3D के लिए उन्हें 33 करोड़ फीस दी गई है.. वरुण की पॉपुलैरिटी और उनकी फिल्मों के सैटेलाइट बिजनेस को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। वरुण की फिल्में टीवी पर बहुत अच्छी तरह से काम करती हैं और निर्माता भी उससे भारी फायदा उठा रहे हैं।

    स्ट्रीट डांसर के अलावा वरूण धवन अपने पिता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। बहरहाल, एक्टर्स के फीस की बात करें तो हाल ही में खबर आई थी कि लगातार हिट फिल्में देने के बाद अब अक्षय कुमार ने भी अपनी फीस बढ़ा ली है। अक्षय अब एक फिल्म के 54 करोड़ फीस ले रहे हैं। वहीं, आमिर खान और शाहरुख खास जैसे सितारे फीस नहीं लेते, बल्कि फिल्म की प्रॉफिट से हिस्सा लेते हैं।

    English summary
    According to reports, Varun Dhawan was paid Rs 33 crores for his upcoming film 'Street Dancer 3D', directed by Remo D Souza.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X