twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्रह्मास्त्र ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, यूजर्स बोले फर्जी है दावा, मंगल ग्रह पर चल रही है फिल्म?

    |

    अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 को लेकर जिस तरह से इस वक्त चर्चा हो रही है इसका अंदाजा तो शायद किसी को नहीं होगा। इस फिल्म ने अपने रिलीज के साथ ही काफी शानदार शुरुआत की है और फैंस लगातार खुश हैं। हालांकि इस फिल्म ने जैसी कमाई शुरु की है वो काफी समय से बॉलीवुड का सपना बनकर रह गया था। गौरतलब है कि इस फिल्म ने सोमवार तक वर्ल्डवाइड 225 करोड़ की कमाई कर ली है और इससे तय माना जा रहा है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाली में शुरु किया एक्शन फिल्म योद्धा का अगला शेड्यूल!सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाली में शुरु किया एक्शन फिल्म योद्धा का अगला शेड्यूल!

    Recommended Video

    Brahmastra Box Office Collection: 4th Day ऐसा है Film का हाल, जानिए Weekend के बाद का Collection!

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म को लेकर शुरु से ही बायकॉट करने की मांग चल रही थी और लोगों को ये फिल्म ना देखने के लिए कुछ लोग कह रहे थे। कमाई के आंकड़े आए तो वही लोग ट्विटर पर इसको फर्जी बता रहे हैं और लगातार मेकर्स पर इसकी कमाई को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

    brahmastra, box office, ranbir kapoor, alia bhatt, ब्रह्मास्त्र, बॉक्स ऑफिस, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

    कुछ का कहना है कि फिल्म फ्लॉप है तो किसी ने कहा कि कमाई की झूठे आंकड़े बताकर बॉलीवुड को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वक्त हैशटैग ब्रह्मास्त्र ट्रेंड हो रहा है। देखिए ट्वीट्स...

    यूजर का आरोप

    यूजर का आरोप

    इस यूजर की मानें तो फिल्म को देखने थिएटर्स में कोई नहीं जा रहा है फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई कैसे है।

    मतलब कुछ भी?

    मतलब कुछ भी?

    इस यूजर ने कहा है कि फिल्म के लिए करण जौहर ने निंजा टेकनिक इस्तेमाल किया है। बिना टिकट बुकिंग करे फिल्म कमा रही है।

    खाली थिएटर

    खाली थिएटर

    'फिल्म अकेले देखने का मजा अलग है।' इस यूजर ने खाली थिएटर की तस्वीर साझा की है।

    मंगल ग्रह पर कमाई

    मंगल ग्रह पर कमाई

    'ब्रह्मास्त्र ने 200 करोड़ रुपए की कमाई मंगल ग्रह पर की है।' इस यूजर ने इस तरह से मजाक बनाया है।

    चीन की जीडीपी कांप रही है

    चीन की जीडीपी कांप रही है

    इस यूजर ने मजाक बनाते हुए कहा है कि ब्रह्मास्त्र की कमाई को लेकर कहा है कि, 'इसकी कमाई से चीन की जीडीपी कांप रही है।'

    फर्जी डाटा और फर्जी खबर

    फर्जी डाटा और फर्जी खबर

    कुछ यूजर्स इसको फर्जी डाटा और फर्जी खबर बोल रहे हैं। उनके ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं।

    English summary
    Users says Brahmastra Box Office collection is Fake, People watching movie on Mars? This is trending on Twitter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X