Just In
- 48 min ago
लोलिता भाभी के इस वीडियो को जिसने भी प्ले किया वो मचला, पार की शर्म की सारी हदें
- 1 hr ago
सपना चौधरी की भाभी ने घर में मचाया बवाल! डांसर और पूरे परिवार की कर दी ऐसी हालत
- 3 hrs ago
इधर सिद्धार्थ कियारा की शादी पर थी सबकी नजर, उधर पाकिस्तान में हुई इस स्टार वेडिंग ने मचा दिया बवाल
- 4 hrs ago
व्हील चेयर पर इस हाल में बेटे की शादी में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा के पापा, हालत देख परेशान हुए लोग
Don't Miss!
- News
तेलंगाना के बाहर सीएम KCR की पहली रैली, महाराष्ट्र के नांदेड़ में जनसभा
- Finance
Chinese लोन ऐप पर सरकार का पंच, बैन होंगी 94 ऐप्लिकेशंस
- Lifestyle
पीरियड्स और एनीमिया के लिए फायदेमंद है सुक्कू कॉफी, जानिए इसके अन्य हेल्थ बेनिफिट्स
- Education
विदेश में वारगेम में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिल पायलट बनीं अवनि चतुर्वेदी
- Technology
Infinix Zero 5G 2023 टर्बो मीडियाटेक डायमेंसिटी SoCs के साथ भारत में लॉन्च
- Automobiles
टोयोटा ने बढ़ा दी हईराइडर एसयूवी की कीमतें, बाजार में चल रही है भारी डिमांड
- Travel
ये हैं फरवरी में घूमने वाली भारतीय जगहें...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
BJP नेता ने उर्फी जावेद के खिलाफ की पुलिस में शिकायत, उर्फी बोलीं- मैं भी BJP ज्वाइन करने वाली हूं फिर दोनों..
Urfi Javed To Join BJP: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब बोल्डनेस के साथ-साथ विवादों को लेकर भी छाई रहती हैं। उर्फी ने इस साल की शुरुआत ही विवादों से घिरे होकर की है। बीजेपी नेता चित्रा किशोर वाघ ने उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के कारण खरी-खोटी सुनाई है। ऐसे में उर्फी जावेद ने भी चित्रा वाघ को जमकर लताड़ा है। इसी बीच चित्रा ने अब उर्फी के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। चित्रा वाघ की इस शिकायत के बाद उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी
ज्वाइन
करने
की
कही
बात
उर्फी
जावेद
ने
इस्टाग्राम
पर
स्टोरी
लगाते
हुए
इस
मामले
को
शांत
करने
के
लिए
बीजेपी
ज्वाइन
करने
की
बात
कहते
हुए
तंज
कसा
है।
उर्फी
ने
लिखा,
"ये
वही
महिला
है
जो
एनसीपी
में
रहते
हुए
संजय
राथौड़
के
लिए
चिल्ला
रही
थी,
फिर
इसका
पति
रिश्वत
लेते
हुए
गिरफ्तार
हो
गया
तो
अपने
पति
को
बचाने
के
लिए
इसने
बीजेपी
ज्वाइन
कर
ली
और
फिर
संजय
और
ये
काफी
अच्छे
दोस्त
बन
गए।
मैं
भी
बस
बीजेपी
ज्वाइन
करने
ही
वाली
हूं।
फिर
हम
दोनों
भी
अच्छे
दोस्त
बन
जाएंगे।"

आगे
कही
ये
बात
इसके
बाद
भी
उर्फी
ने
एक
और
इंस्टाग्राम
स्टोरी
लगाते
हुए
लिखा,
"मैं
जानती
हूं
कि
पॉलिटिशियन
के
खिलाफ
कुछ
भी
अपलोड
करना
खतरे
से
खाली
नहीं
होता
है।
ये
लोग
मुझे
सुसाइड
करने
पर
मजबूर
कर
रहे
हैं।
ऐसे
में
अब
या
तो
मैं
खुद
सुसाइड
कर
लूं
या
फिर
इनके
हाथों
मारी
जाऊं।
लेकिन
फिर
से
बता
दूं
कि
इस
सबकी
शुरुआत
मैंने
नहीं
की
है,
मैंने
कभी
किसी
के
साथ
कुछ
गलत
नहीं
किया
है।
ये
लोग
बिना
किसी
वजह
मेरे
साथ
ऐसा
कर
रहे
हैं।"
ये
है
पूरा
मामला
बता
दें
कि
उर्फी
जावेद
और
चित्रा
वाघ
के
बीच
विवाद
हर
दिन
बढ़ता
ही
जा
रहा
है।
बता
दें
कि
महाराष्ट्र
महिला
मोर्चा
अध्यक्ष
चित्रा
वाघ
ने
पत्र
की
कॉपी
शेयर
की।
इस
पर
लिखा
है
कि
उर्फी
जावेद
का
सार्वजनिक
स्थानों
पर
किया
जा
रहा
अंग
प्रदर्शन
चर्चा
का
विषय
बन
गया
है।
किसी
ने
उनके
इतने
अंग
प्रदर्शन
की
कल्पना
नहीं
की
होगी।
एक
महिला
होकर
वह
मुंबई
के
सार्वजनिक
स्थानों
पर
ऐसे
कैसे
प्रदर्शन
कर
सकती
हैं।
वह
अपने
निजी
जिंदगी
में
क्या
करती
हैं
इससे
हमें
कोई
लेना-देना
नहीं
है।
लेकिन
लोकप्रियता
पाने
के
लिए
अपने
शरीर
का
अंग
प्रदर्शन
कर
रही
हैं।
अगर
वह
अपने
अंग
का
प्रदर्शन
करना
चाहती
हैं
तो
घर
की
चारदीवारी
में
करें।
समाज
को
मानसिक
रूप
से
विकृत
करने
का
प्रयास
ना
करें।
चित्रा
वाघ
के
बाद
उर्फी
जावेद
का
गुस्सा
भी
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रहा
है।
उर्फी
इस
मामले
पर
लगातार
अपनी
कड़ी
प्रतिक्रियां
देती
आ
रही
है।