twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Unlock 5: खुलेंगे देश में सिनेमाघर, रिलीज़ होंगी नई फिल्में, 5000 करोड़ की भरपाई करेगा बॉलीवुड

    |

    देश में अनलॉक 5 शुरू हो चुका है और ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो इस चरण में देश के स्कूल और थियेटर खोले जाने की रज़ामंदी मिल चुकी है। खबर है कि सरकार ने 15 अक्टूबर से देश भर में सिनेमाघरों के खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन यहां बैठने की व्यवस्था केवल 50 प्रतिशत सीट्स पर ही होगी। इतना ही नहीं इस बारे में सारे नियम जल्दी ही बाहर आएंगे।

    हालांकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कुछ राज्यों ने साफ कर दिया है कि यहां सिनेमाघर 31 अक्टूबर तक बंद ही रहेंगे। लेकिन फिलहाल सिनेमाघर वापस खुलने से थियेटर मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर्स की जान में जान आ गई है।

    unlock-5-theatres-to-open-for-new-film-releases-with-new-guiidelines-bollywood-to-recover-5000-cro

    इस फैसले का स्वागत करते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा - इस हफ्ते की सबसे अच्छी खबर जो मैंने सुनी है। गौरतलब है कि 2019 फिल्मों के लिहाज़ से काफी बेहतरीन साल रहा। इस साल हिंदी फिल्मों ने लगभग 5600 करोड़ की कमाई की थी। और बॉक्स ऑफिस पर 19 से ज़्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं।

    बात करें 2020 तो बॉक्स ऑफिस पर ढाई महीनों में 800 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं इसके बाद ओटीटी पर लगभग 35 छोटी बड़ी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। वहीं कई फिल्मों की रिलीज़ का एलान भी किया जा चुका है। अब बॉलीवुड पिछले साल के 5600 करोड़ की भरपाई कर पाता है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

    English summary
    Unlock 5 suggests reopening of theatres with 50 percent capacity. Will bollywood recover the 5000 crore loss?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X