twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    ऑस्कर: ग़लत लिफ़ाफ़ा देनेवालों को धमकी

    ऑस्कर समारोह में ऐतिहासिक भूल करनेवालों को धमकी के बाद सुरक्षा उपलब्ध कराई गई>

    By Bbc Hindi
    |
    मुताबिक़ ब्रायन कुलिनन और मार्था रूज़.
    Getty Images
    मुताबिक़ ब्रायन कुलिनन और मार्था रूज़.

    ऑस्कर पुरस्कार समारोह में बेस्ट फ़िल्म का पुरस्कार पाने वाली फ़िल्म के नाम की घोषणा में हुई गड़बड़ी के दोषी दो लोगों को सोशल मीडिया पर जान से मारने धमकी मिलने के बाद सुरक्षा गार्ड दिए गए हैं.

    अकाउंटेंसी फ़र्म प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के मुताबिक़ ब्रायन कुलिनन और मार्था रूज़ के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

    भारी पड़ गई ऑस्कर की वो ऐतिहासिक भूल

    वो महिला जिसे पता है कौन है ऑस्कर विजेता

    टीएमज़ेड डॉट कॉम के मुताबिक़ इन दोनों को अपनी जान का ख़तरा लग रहा था.

    बुधवार को ख़बर आई थी कि अब इन दोनों को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में काम नहीं मिलेगा. लेकिन टीएमज़ेड डॉट कॉम के मुताबिक़ इनकी अकाउंटेंसी की नौकरी नहीं जाएगी.

    ग़लती से 'ला ला लैंड' फ़िल्म के नाम की घोषणा के बाद वॉरेन बेटी सही फ़िल्म 'मूनलाइट' के नाम वाले कार्ड के साथ.
    Reuters
    ग़लती से 'ला ला लैंड' फ़िल्म के नाम की घोषणा के बाद वॉरेन बेटी सही फ़िल्म 'मूनलाइट' के नाम वाले कार्ड के साथ.

    पीडब्ल्यूसी के प्रवक्ता कैरी बोडनहाइमर ने कहा कि मीडिया में इन दोनों के घर का पता और परिवार के सदस्यों की तस्वीरें आने के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई.

    रविवार को आयोजित ऑस्कर पुरस्कार समारोह में ग़लती से 'मूनलाइट' की जगह 'ला ला लैंड' को बेस्ट फ़िल्म घोषित कर दिया गया था.

    ऑस्कर के ऐतिहासिक भूल वाले ड्रामे के पीछे कौन ?

    सोशल मीडिया में ऑस्कर में हुई ग़लती पर जमकर चुहलबाज़ी

    इस ग़लती को एकेडमी अवार्ड के 89 साल के इतिहास की सबसे बड़ी गलती बताया जा रहा है.

    बेस्ट फ़िल्म के नाम की घोषणा करने वाले दो प्रजेंटर्स वॉरेन बट्टी और फेई डुनावे को ब्रायन कलिनन ने ग़लती से दूसरा लिफ़ाफा पकड़ा दिया था.

    फ़िल्म मूनलाइट के निर्देशक बेरी जेन्किंस.
    Reuters
    फ़िल्म मूनलाइट के निर्देशक बेरी जेन्किंस.

    दोनों प्रजेंटर्स को बेस्ट फ़िल्म के नाम वाले लिफाफे की जगह बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के नाम वाला लिफाफा थमा दिया गया था.

    एकेडमी पुरस्कार के लिए पड़े वोटों की गिनती और लिफाफों को व्यवस्थित करना पीडब्लूसी का काम है. इस ग़लती के लिए पीडब्लूसी ने माफी मांगी है.

    एकेडमी के अध्यक्ष शेरिल बून आइजैक्स ने बुधवार को कहा था कि पीडब्लूसी से रिश्तों की समीक्षा की जा रही है.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Two main people behind Oscar mistake are getting threatening, security provided.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X