twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #27GoldenYearsofSrK: सेकंड लीड में हुआ था शाहरूख खान का डेब्यू, करियर का पहला अवार्ड

    By Staff
    |

    शाहरूख खान का करियर किसी के लिए भी प्रेरणा बन सकता है। आज ट्विटर पर शाहरूख खान के डेब्यू के 27 साल पूरे होने का जश्न मन रहा है। दरअसल, 25 जून 1992 में शाहरूख खान ने कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला गाते हुए हिंदी फिल्मों में एंट्री ली थी। और आज 27 साल हो चुके हैं लेकिन बॉलीवुड को दूसरा रोमांस का बादशाह नहीं मिल पाया।

    दीवाना के साथ शाहरूख खान ने अपनी शुरूआत सेकंड लीड के तौर। पर की थी। ऋषि कपूर फिलम के हीरो थे और दिव्या भारती हीरोइन। शाहरूख खान की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होती है। लेकिन शाहरूख खान ने उसी में सबका दिल जीत लिया था। और 27 सालों से शाहरूख खान सबके दिल पर राज कर रहे हैं।

    twitter-celebrates-27-years-of-shahrukh-khan-deewana-debut-film-with-divya-bharti

    इस समय बॉलीवुड में आज के सभी सुपरस्टार्स संघर्ष कर रहे थे। शाहरूख खान भी उन्हीं एक्टर्स में से एक थे जिन्होंने आते ही स्टारडम नहीं देखा। दीवाना में उनके काम की तारीफ भले ही हुई लेकिन वो स्टार नहीं बन पाए थे। जानिए बाकी के एक्टर्स उस दौरान क्या कर रहे थे।

    बात करें दीवाना की तो शाहरूख खान को इस फिल्म के लिए जहां बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला वहीं दिव्या भारती को लक्स फ्रेश फेस ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। फिल्म को 8 नॉमिनेशन मिले थे जिसमें से दीवाना ने 5 अवार्ड अपने नाम किए थे।

    शाहरूख खान और दिव्या भारती के अलावा, फिल्म के लिए जहां कुमार सानू को सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं, गाने के लिए बेस्ट सिंगर का अवार्ड मिला था वहीं दूसरी तरफ नदीम - श्रवण को फिल्म के लिए बेस्ट म्यू़ज़िक का अवार्ड मिला था। आखिरी अवार्ड था समीर के नाम, तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार के बोल लिखने के लिए।

    English summary
    Shahrukh Khan made his debut on 25 June 1992 with Deewana, 27 years ago and twitter is celebrating his royal journey with all the festivities, it can!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X