Just In
- 29 min ago
पूजा हेगड़ के भाई की शादी में इस लुक में पहुंच गए सलमान खान, धड़ल्ले से वायरल हो रही है तस्वीर!
- 12 hrs ago
फिर बदली 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट, आलिया- रणवीर की फिल्म के लिए करना पड़ेगा इतना इंतजार!
- 14 hrs ago
बॉलीवुड के इन स्टार्स की ट्विटर बायो भी काफी कुछ कहती है, गौर किया आपने
- 14 hrs ago
जरूरत से भी कम कपड़ों में गदर ढाती दिखीं ये हसीनाएं, तस्वीरें देखेंगे तो बोलेंगे 'उफ्फ'!
Don't Miss!
- News
अडानी ग्रुप और बांग्लादेश सरकार के बीच शुरू हुआ बड़ा विवाद, भारत सरकार का आया बयान
- Technology
Noise के नए लॉन्च ईयरबड्स जो देते है 50 घंटे की बैटरी लाइफ, कीमत है बस
- Automobiles
भारत आएंगी महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक कारें, देखते ही हो जाएंगे दीवानें
- Education
UKPSC पटवारी एडमिट कार्ड 2023 psc.uk.gov.in पर जारी, डाउनलोड करें
- Lifestyle
कपड़ों से हल्दी के जिद्दी दाग से हो गए हैं परेशान, इन ट्रिक्स को ट्राई कर धब्बों से पाए छुटकारा
- Finance
Adani ग्रुप पर नयी मुसीबत, शेयरों की होगी एडिश्नल निगरानी
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में 'लव-जिहाद' पर मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, बीजेपी नेता ने किया था बड़ा ऐलान
Tunisha Sharma Love Jihad: मुंबई पुलिस ने 24 दिसंबर को अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की कथित 'आत्महत्या' में किसी भी संभावित 'लव-जिहाद' के एंगल से इनकार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, तुनिषा शर्मा ने प्रेमी अभिनेता शीजान खान के साथ ब्रेकअप के कुछ दिनों कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कहा है कि 27 वर्षीय शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया, बाद में उसे आदालत में पेश किया गया, जहां से खान को बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले में लव जिहाद का दावा किया है।
श्रद्धा
मामले
से
थे
परेशान
रिपोर्ट
के
अनुसार,
पूछताछ
के
दौरान
खान
ने
कथित
तौर
पर
जांचकर्ताओं
को
बताया
कि
वह
हाल
ही
में
हुए
श्रद्धा
वाकर-आफताब
पूनावाला
मामले
से
बहुत
परेशान
थे,
इसलिए
उन्होंने
तुनिषा
के
साथ
अपने
रिश्ते
को
खत्म
करने
का
फैसला
किया।
'सुओ-मोटो'
ब्रेकअप
के
बाद
तनाव
से
ग्रस्त
तुनिषा
डिप्रेशन
में
चली
गई
थी,
जिसके
कारण
उसने
क्रिसमस
की
पूर्व
संध्या
पर
यह
कदम
उठाया
होगा।
एमबीवीवी
के
सहायक
पुलिस
आयुक्त
चंद्रकांत
जाधव
ने
मामले
और
इससे
संबंधित
पहलुओं
पर
टिप्पणी
करने
से
इनकार
कर
दिया
क्योंकि
अभी
भी
जांच
चल
रही
है।
पहले
पड़ा
था
दौरा
तुनिषा
का
शव
मिलने
के
तुरंत
बाद
के
उसके
चाचा
संजीव
कौशल
ने
मीडिया
को
सूचित
किया
कि
लगभग
दो
हफ्ते
पहले,
उसे
एक
दौरा
पड़ा
था
और
उसे
मुंबई
के
एक
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था।
उसने
अपनी
मां
को
बताया
था
कि
कैसे
उसके
साथ
अन्यय
और
धोखा
किया
गया
है,
शर्मा
परिवार
ने
मांग
की
कि
इस
स्थिति
के
लिए
जिम्मेदार
अपराधी
को
बख्शा
नहीं
जाना
चाहिए।
मां
ने
लगाए
ये
आरोप
बाद
में
तुनिषा
की
मां
ने
एक
वीडियो-बयान
में
कहा
कि
शीजान
ने
उनकी
बेटी
को
धोखा
दिया,
उससे
शादी
करने
का
वादा
किया
और
फिर
अचानक
अलग
होने
से
पहले
3-4
महीने
तक
उसका
इस्तेमाल
किया।
उन्होंने
मांग
की
कि
दोषी
को
उसे
बख्शा
नहीं
जाना
चाहिए।
तुनिषा
की
मौत
से
मातम
पुलिस
जांच
में
जो
अन्य
बातें
सामने
आईं,
उनमें
यह
है
कि
दोनों
के
बीच
अक्सर
झगड़े
होते
थे,
लेकिन
पिछले
शनिवार
को
वे
लंच
के
लिए
मिले
थे।
उसके
कुछ
घंटों
बाद
तुनिषा
को
वसई
इलाके
में
एक
फिल्म
के
सेट
पर
लटका
हुआ
पाया
गया
था।
तुनिषा
की
मौत
से
हर
कोई
हैरान
था।
टीवी
हस्तियों
ने
तुनिषा
के
निधन
पर
शोक
व्यक्त
किया
था।