twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    एक अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता

    |

    प्राची पिंगले

    बीबीसी संवाददाता, मुंबई

    सोनिया बॉलीवुड नंबर पर थिरकती हुई किसी मॉडल की तरह जैसे ही स्टेज पर आती है वहां मौजूद पत्रकार और लोग तालियाँ बजा कर उसका उत्साह बढ़ाते हैं.

    ये नज़ारा है मुंबई में चल रहे ऑडीशन टेस्ट का जिसके ज़रिए सोनिया भारत की पहली ट्रांसजेंडर सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने के सपने देख रही है.

    ट्रांसजेंडर ऐसे पुरुषों को कहते हैं जो लिंग या वेष बदल कर कर महिला बन गए हैं.

    इस प्रतियोगिता का नाम रखा गया है - सुपर क्वीन. अगले कुछ हफ़्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑडीशन होंगे जिसके आधार पर प्रतियोगियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी.

    सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल 21 फ़रवरी को मुंबई में होगा.

    मुंबई में हुए ऑडीशन में बीस लोग शामिल हुए जिसमें सबके आकर्षण के केंद्र में रही निशी शेख.

    नीले परिधान में लिपटी निशी ने अपने डांस से सबको चौंका दिया. उनके स्टेज पर आते ही भीड़ से आवाज़ आई,'ये तो प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती है.'

    उन्होंने बीबीसी से कहा,"मैं कुछ अलग हूँ. मैंने कई देशों में परफ़ॉर्म किया है."

    निशी का कहना था,"मैं अपने आपको समलैंगिग मानती हूँ और उस तरह का जीवन नहीं जीती जैसा कि मेरे समुदाय के अन्य लोग जीते हैं. मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती हूँ, अच्छा पैसा कमाती हूँ. मेरे लिए अपने परिवार का ख़याल रखना सबसे महत्वपूर्ण है."

    सुपर क्वीन की आयोजक लक्ष्मी नारायण ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.

    नागपुर से आई रीना एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए काम करती हैं और स्नातक हैं. वो कहती हैं कि अगर वो ट्रांसजेंडर नहीं होती तो उन्हें नौकरी मिल गई होती.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X