twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राज कपूर की 'आवारा' ऑल टाइम 100 ग्रेटेस्ट फिल्मों मे से एक

    |

    Raj Kapoor
    टाइम मैगजीन ने इस साल अपनी ऑल टाइम 100 ग्रेटेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शोमैन राज कपूर की 1952 में रिलीज़ हुई फिल्म 'आवारा' को भी शामिल किया है। इस फिल्म में राज कपूर के साथ अभिनेत्री नर्गिस ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था।

    राज कपूर 50 की दशक के जाने माने कलाकार थे। टाइम मैगज़ीन के अनुसार राजकपूर द्वारा निर्देशित फिल्में सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अरब में इंडोनेशिया से लेकर नार्थ अफ्रीका तक में पसंद की जाती थीं।

    'आवारा' फिल्म को बनने में काफी वक्त लगा था सन् 1923 इस फिल्म पर काम शुरु हुआ था और 1952 में जाकर ये फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म में राज कपूर ने हंसी की दुनिया के चर्चित कैरेक्टर चार्ली चैपलिन का किरदार निभाया और अपने इस किरदार के साथ उन्होंन पूरा न्याय भी किया था। प्रदर्शित होने के बाद मात्र कुछ दिनों में ही इस फिल्म ने फिल्मी जगत में काफी सफलता हासिल कर ली और फिल्मी आलोचकों की प्रशंसा की भी हकदार हुई।

    टाइम मैगजीन के समीक्षक रिचर्ड कॉरलिस ने कहा "राजकपूर एक महान कलाकार थे " इस फिल्म का गीत 'आवारा हूं' जो कि महान संगीतकार शंकर जयकिशन द्वारा बनाया गया था भी काफी लोकप्रिय हुआ यह गीत सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि रुस तक बहुत लोकप्रिय हुआ था।

    टाइम मैगजीन द्वारा प्रदर्शित की गई लिस्ट में सत्यजीत रे की दि अपु ट्रीलोजी, म णि रत्नम की नायकन और गुरुदत्त की प्यासा को ओरिजनल ऑल टाइम 100 लिस्ट में शामिल किया गया है, साथ ही मणिरत्नम की फिल्म रोज़ा जिसका संगीत बॉलीवुड कम्पोसर ए आर रहमान ने दिया था को 10 बेस्ट साउंडट्रैक की लिस्ट में स्थान मिला है।

    संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास जो कि 2002 में रिलीज़ हुई थी को ट़ॉप 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की लिस्ट में 8वां स्थान प्राप्त हुआ है।

    English summary
    According to Time Magzine Raj kapoor's Awaara released in 1952 is one of the 100 greatest films in 50s.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X