twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तिग्मांशु धूलिया ने किया कंफर्म - बना रहे हैं दबंग 4, सलमान खान का चुलबुल अब चुलबुल नहीं रहेगा, तगड़ा मेकओवर

    |

    तिग्मांशु धूलिया ने एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया है कि वो सलमान खान को दबंग के अगले भाग में डायरेक्ट करने वाले हैं। इतने दिन से दबंग 4 को लगाए जा रहे कयास सच है और तिग्मांशु धूलिया ही दबंग 4 में सलमान खान को डायरेक्ट करेंगे। तिग्मांशु धूलिया इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर एक साल से काम कर रहे हैं।

    इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये काम खुद सलमान खान ने तिग्मांशु धूलिया को सौंपा था क्योंकि सलमान खान चाहते थे कि चुलबुल पांडे का कलेवर बदले। तो अब चुलबुल का किरदार, उम्र के साथ काफी सहज और सुलझा हुआ दिखाई देने वाला है और पूरे किरदार को मेकओवर मिलने वाला है।

    tigmanshu-dhulia-confirms-directing-salman-khan-in-dabangg-4-chulbul-gets-a-makeover

    सलमान खान ने काफी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि दबंग 4 में चुलबुल पांडे वैसा नहीं रह जाएगा जैसा कि दबंग में था। और तिग्मांशु धूलिया की एंट्री के साथ ही ये कयास भी लग रहे हैं कि इस बार चुलबुल पांडे का नाता राजनीति से जुड़ सकता है जिसके तिग्मांशु एक्सपर्ट है। खैर, ऐसा हो या ना हो लेकिन इतना तय है कि चुलबुल का कलेवर और देसी और खालिस होने जा रहा है।

    पहले भी मिला था मेकओवर

    पहले भी मिला था मेकओवर

    सलमान खान को सबसे पहला इमेज मेकओवर मिला था सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम के साथ। दिलचस्प ये है कि इस फिल्म को सलमान खान ने झट से हां कह दिया था। पहले इस फिल्म में सलमान खान को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे लेकिन अनुराग कश्यप ने सलमान खान कोे अपने छाती के बाल बढ़ाने को कहा और इस बात से नाराज़ होकर सलमान ने अनुराग को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

    प्रेम की इमेज के साथ चलते गए

    प्रेम की इमेज के साथ चलते गए

    तेरे नाम की रिलीज़ के पहले तक सलमान खान सूरज बड़जात्या की बनाई हुई प्रेम की इमेज पर ही टिके रहे। वो बॉलीवुड के टिपिकल रोमांटिक हीरो के अवतार में बस चुके थे। हालांकि, बीच बीच में करण - अर्जुन और बंधन जैसी फिल्मों के साथ सलमान खान ने अपनी रोमांटिक छवि को तोड़ने की कोशिश ज़रूर की थी लेकिन दर्शकों का प्यार उनकी इसी छवि के साथ मिलता था।

    हुआ कॉमेडी - रोमांस का ओवरडोज़

    हुआ कॉमेडी - रोमांस का ओवरडोज़

    90 के दशक के अंत तक सलमान खान रोमांटिक कॉमेडी छवि का ओवरडोज़ दर्शकों को मिला। ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद उनकी रियल इमेज उनकी रील इमेज पर हावी पड़ गई और सलमान खान की फिल्में धड़ाधड़ फ्लॉप होती चली गईं। इन फिल्मों में सलमान खान की छवि रोमांस और कॉमेडी की थी जबकि रियल लाईफ में उनकी इमेज एंग्री यंग मैन की बन चुकी थी।

    प्रभुदेवा ने दिया जीवनदान

    प्रभुदेवा ने दिया जीवनदान

    सलमान खान को जीवनदान दिया था प्रभुदेवा ने फिल्म वांटेड के साथ। इस फिल्म में सलमान खान ने एक्शन किरदार के साथ परदे पर वापसी की और उनका ये कमबैक, उनके करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ। इस फिल्म के साथ सलमान खान परदे पर वही दिखाई दिए जो कि वो असल ज़िंदगी में है - सबकी आन, सबकी शान, सबका एक भाईजान।

    चल पड़ा ब्लॉकबस्टर सिलसिला

    चल पड़ा ब्लॉकबस्टर सिलसिला

    सलमान खान की भाई इमेज फैन्स को इतनी पसंद आ गई कि उनकी ये रॉबिनहुज सरीखी गुंडई और स्वैग फैन्स को भा गया। इसके बाद सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर सालों तक राज किया। वो जिस भी फिल्म के साथ जब भी स्क्रीन पर आते मानो बॉक्स ऑफिस के लिए त्योहार हो जाता। इस बीच सलमान खान ने एक्शन के साथ ही बजरंगी भाईजान जैसी इमोशनल फिल्म भी दी जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। सुलतान में सलमान ने एक्शन और इमोशन दोनों दे डाला।

    फिर चल पड़ा है फ्लॉप सिलसिला

    फिर चल पड़ा है फ्लॉप सिलसिला

    अब एक बार फिर दर्शक सलमान खान की छवि से आज़िज़ आ चुके हैं। ट्यूबलाईट और भारत में सलमान खान के इमोशन को दर्शकों ने नकार दिया तो वहीं रेस 3, दबंग 3 और राधे में सलमान खान के एक्शन को सिरे से दरकिनार कर दिया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर सलमान खान अपने करियर की दिशा और अपने किरदारों के चुनाव को लेकर काफी ज़्यादा सचेत हो चुके हैं और यही कारण था कि दबंग 4 में चुलबुल पांडे के मेकओवर की ज़िम्मेदारी तिग्मांशु धूलिया को सौंपी गई है।

    सचेत होकर फिल्मों का चुनाव

    सचेत होकर फिल्मों का चुनाव

    सलमान खान इस समय सचेत होकर फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं। यही कारण है कि राजकुमार गुप्ता के साथ सलमान खान ने अपनी ज़िंदगी की पहली बायोपिक चुन ली है। ये फिल्म मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक पर आधारित होगी जो कि भारत में ब्लैक टाईगर के नाम से मशहूर थे। रवींद्र की ज़िंदगी बेहद प्रभावशाली थी और वो भारत के लिए पाकिस्तान आर्मी में जासूस का काम करते थे।

    चुलबुल पांडे का नया अवतार

    चुलबुल पांडे का नया अवतार

    दबंग 4 के साथ अब चुलबुल पांडे के नए अवतार का फैन्स को भी इंतज़ार है। हालांकि, माना जा रहा है कि अभी भी चुलबुल का Sense of Humor उसके पास ही रहेगा लेकिन फिर भी उसके किरदार में और संजीदगी आएगी। दबंग 4 का आईडिया सलमान खान को फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया ने पिछले साल दिया था जो सलमान खान को काफी पसंद आया था। इधर तिग्मांशु धूलिया ने फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू किया था। दबंग 4, 2022 में फ्लोर पर चली जाएगी।

    English summary
    Tigmanshu Dhulia has confirmed that he will be directing Salman Khan in Dabangg 4 and is ready to give Chulbul Pandey a makeover as demanded by Salman Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X