twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कोरोना लॉकडाउन खत्म होते ही "बागी 3" दोबारा सिनेमाघरों में होगी रिलीज? टाइगर श्राफ ने दिया जवाब

    |

    टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म बागी 3 को रिलीज हुए एक हफ्ता ही हुआ था, जब कोरोना का कहर भारत समेत दुनियाभर में छा चुका था। आनन फानन में देश के सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान उस वक्त रिलीज हो चुकी फिल्मों को हुआ, जैसे कि टाइगर श्राफ बागी 3, इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम.. कहा गया था कि इन फिल्मों को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जाएगा। लेकिन लॉकडाउन के बढ़ते काल को देखते हुए ऐसा संभव नहीं लग रहा है।

    जहां अंग्रेजी मीडियम को हॉटस्टार पर उपलब्ध कर दिया गया है। वहीं, बागी 3 को लेकर ही अनिश्चितता है। क्या लॉकडाउन खत्म होने के बाद बागी 3 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा? बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए इस पर टाइगर श्राफ ने जवाब देते हुए कहा कि, यह निर्णय पूरी तरह से साजिद (नाडियाडवाला) सर और फॉक्स स्टार की है। यूं भी मई- जून तक फिल्म टीवी या ओटीटी पर आ जाएगी, ऐसे में दोबारा रिलीज की उम्मीद नहीं कर सकते।

    Tiger Shroff

    बागी 3 की कमाई पर टाइगर ने कहा, उस वक्त देश- दुनिया की जो हालत जो, जैसा हंगामा मचा था.. बागी 3 की कमाई या बॉक्स ऑफिस के बारे में मैं बिल्कुल ही नहीं सोच रहा था। किसी भी हाल में लोगों की सेहत ज्यादा जरूरी है।

    कोरोना के खिलाफ जंग में साथ आए अजय देवगन, राजू हिरानी, रोहित शेट्टी, एकता कपूर- लाखों का जीवन बचायाकोरोना के खिलाफ जंग में साथ आए अजय देवगन, राजू हिरानी, रोहित शेट्टी, एकता कपूर- लाखों का जीवन बचाया

    English summary
    Tiger Shroff on re-release of Baaghi 3 after corona lockdown ends. He says, it totally depends on Sajid (Nadiadwala) sir and Fox Star.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X