twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Exclusive: 'द केरल स्टोरी' के OTT प्रीमियर की खबरों को मेकर्स ने बताया फर्जी, विपुल शाह ने दिया रिएक्शन

    |
    the-kerala-story-producer-vipul-shah-reacts-on-rumour-of-ott-release-of-film-calls-it-fake-exclusive

    The Kerala Story Ott Release: फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है। जहां फिल्म दुनिया भर में प्यार बटोर रही है, वहीं भारत में 25 दिनों के बाद भी थियेटर्स में मजबूती से टिकी हुई है। ये फिल्म फिलहाल अपने तीसरे हफ्ते में है और मेकर्स ने अभी तक इसके ओटीटी रिलीज को लेकर किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को फाइनल नही किया है। हाल ही में फिल्म के ओटीटी प्रीमियर को लेकर काफी अफवाहें थीं, जिसे अब प्रोड्यूसर विपुल शाह ने फर्जी बताया है।

    द केरल स्टोरी की ओटीटी रिलीज फाइनल नहीं

    फिल्मीबीट से बात करते हुए विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, "नहीं, अभी ओटीटी रिलीज को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। फिलहाल हम यही चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग थियेटर में जाकर इस फिल्म को देंखे। ओटीटी पर फिल्म कब आएगी, इस बारे में अभी मैं भी कुछ नहीं सकता हूं।"

    Exclusive: दिल्ली मर्डर केस पर बोले द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाहExclusive: दिल्ली मर्डर केस पर बोले द केरल स्टोरी के निर्माता विपुल शाह

    इसके अलावा ओटीटी रिलीज की अफवाहों पर बात करते हुए सनशाइन पिक्चर्स के एक स्पोक्सपर्सन का कहना है, "द केरल स्टोरी के मेकर्स ने अभी तक फिल्म रिलीज करने के लिए किसी ओटीटी पार्टनर का चुनाव नही किया है। इस तरह की सभी खबरें बिल्कुल गलत हैं।"

    बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है फिल्म

    आपको बता दें, हाल में, कई ओटीटी प्लेटफॉर्म फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए सामने आए हैं। लेकिन कोई डील फाइनल नहीं हुई है। 'द केरल स्टोरी' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 228 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं फिल्म अभी भी कमाई जारी है। इस फिल्म को आकार देने के लिए निर्माता विपुल अमृतलाल शाह की तारीफ भी खूब की जा रही है।

    द केरल स्टोरी का निर्माण, विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया गया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। वह फिल्म के सह- लेखक भी हैं। फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहीं हैं अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है।

    English summary
    Talking to Filmibeat, The Kerala Story producer Vipul Shah reacts on the rumours of OTT release of the film, calls it fake.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X