twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'The Kerala Story के निर्माता को सरेआम फांसी दे देनी चाहिए', एनसीपी नेता के विवादित बयान पर मचा हंगामा

    |
    the-kerala-story-producer-should-be-hanged-in-public-ncp-mla-jitendra-awhad-controversial-statement

    The Kerala Story Controversy: विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन की हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर हर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां कुछ राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री हो गई है, वहीं कुछ राज्यों में इसे बैन कर दिया गया है। साथ ही साथ फिल्म के विरोध में बयानबाजी जारी है।

    इसी कड़ी में बीते दिन (मंगलवार, 9 मई) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 'द केरल स्टोरी' पर तीखा प्रहार किया है और यहां तक बोल गए कि इस फिल्म के निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म ने सिर्फ राज्य की निंदा नहीं की है, बल्कि महिलाओं को भी बदनाम किया है।

    INTERVIEW: सिनेमा, स्टारडम से लेकर स्ट्रगल तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से दिल छूने वाली खास बातचीतINTERVIEW: सिनेमा, स्टारडम से लेकर स्ट्रगल तक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से दिल छूने वाली खास बातचीत

    पूरी तरह से फिक्शन है कहानी

    जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "द केरल स्टोरी के निर्माता ने कहा था कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गई हैं और आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गई हैं, लेकिन वास्तविक आंकड़ा तीन है। फिल्म पेडलिंग फिक्शन है और निर्माता को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए।"

    राज्य की महिलाओं को बदनाम करना चाहते हैं

    उन्होंने आगे कहा, "इस तरह की फिल्में झूठ के आधार पर हिंसा, नफरत पैदा करने और उसी से चुनाव जीतने के हिसाब से बनाई जाती हैं। आप राज्य की महिला बहनों को बदनाम करना चाहते हैं? यह दिखाने के लिए कि हमारी बहनें मूर्ख हैं और कुछ भी नहीं समझती हैं और अंतत: पुरुष-प्रधान संस्कृति में महिलाओं को कमजोर के रूप में चित्रित किया गया है।"

    केरल में वास्तविक स्थिति अलग है

    ट्वीट करते हुए जितेंद्र आव्हाड लिखते हैं, "केरल के नाम पर रिलीज हुई फिल्म नकलीपन की चरम सीमा पर है। केरल में वास्तविक स्थिति अलग है। भारत में विदेशों से जो पैसा आता है, उसका 36 फीसदी हिस्सा केरल के नागरिक भेजते हैं। पिछले साल उन्होंने 2.36 लाख करोड़ रुपये भेजे थे। केरल की साक्षरता दर 96 फीसदी है, भारत की 76 फीसदी है।"

    द केरल स्टोरी

    सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित द केरल स्टोरी में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने अभिनय किया है। फिल्म केरल की तीन महिलाओं की कहानी दिखाती है, जिनका धर्मांतरण कर दिया जाता है और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो गईं। फिल्म अपने रिलीज के पहले से ही विवादों में है।

    English summary
    NCP leader Jitendra Awhad hit out at the makers of recently released film ‘The Kerala Story’, even calling for the producer to be hanged in public.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X