twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अगर 'द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो अपनी जान गवां दोगे- निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को धमकी

    |

    द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को द कश्मीर फाइल्स के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार के पहली पीढ़ी के दस्तावेजों और इंटरव्यू के आधार पर बनाई गई है।

    एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार द कश्मीर फाइल्स को भारत में नहीं रिलीज करने की धमकी दी जा रही है। इसके लिए उन्हें धमकी और डराने वाले फोन कॅाल भी आ रहे हैं। 11 मार्च को द कश्मीर फाइल्स भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले इस फिल्म को यूएसए में 30 से अधिक बार दिखाया गया है।

    the kashmir files

    विवेक अग्निहोत्री के यूएसए में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए बोला जा रहा है। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले इसे लेकर एक या दो कॅाल ही विवेक के पास आ रहे थे। बीते कुछ समय से लगातार विवेक को कई धमकी भरे फोन आ चुके हैं।

    कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो तुम्हारी खैर नहीं

    कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो तुम्हारी खैर नहीं

    विवेक को फोन पर बोला जा रहा है कि अगर कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो तुम्हारी खैर नहीं है। फिलहाल इस मामले को लेकर विवेक अग्निहोत्री की तरफ से रिलीज ना करने को लेकर कोई तय जानकारी नहीं आयी है।द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर अमेरिका में द बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर टावर पर लगाया गया है।

    केवल कश्मीरी पंडित की फिल्म नहीं

    केवल कश्मीरी पंडित की फिल्म नहीं

    एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि यह फिल्म केवल कश्मीरी पंडित की फिल्म नहीं है। यह हर भारतीय की फिल्म है। आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्ली जोशी प्रमुख भूमिका में हैं।

    कश्मीरी फाइल्स एक सच्ची कहानी पर बेस्ड

    कश्मीरी फाइल्स एक सच्ची कहानी पर बेस्ड

    गौरतलब है कि द कश्मीरी फाइल्स एक सच्ची कहानी पर बेस्ड है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, संघर्ष की दर्दनाक सफर को बयान करता है। विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म में 1990 के कश्मीरी पंडितों के हालात को दिखाया है। अनुपम खेर का किरदार कहानी के मुख्य में है।

    30 साल से दुनिया से छिपी हुई कहानी

    30 साल से दुनिया से छिपी हुई कहानी

    जिसका नाम पुष्कर नाथ पंडित है जो कि एक प्रोफेसर है। पुष्कर नाथ अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ श्रीनगर में रहते हैं। अनुपम खेर ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि यह वो कहानी है जो कि 30 साल से दुनिया से छिपी हुई है।

    English summary
    The Kashmir Files movie director Vivek Agnihotri getting threats for film release, here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X