twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दि गुड रोड को मिली ऑस्कर्स में एंट्री, लोगों ने कहा मोदी का असर!

    |

    इस साल के ऑस्कर्स के नॉमिनेशन की प्रकिया शुरु हो चुकी है। पहले साल की बेस्ट फिल्मों में लंचबॉक्स और भाग मिल्खा भाग के जाने के पूरे चांसेस थे लेकिन आज 21 सितंबर को दोपहर में खबर आई कि ऑस्कर्स में इस बार हिंदी फिल्मों को छोड़ गुजराती फिल्म दि गुड रोड ऑस्कर्स में भेजी जाएगी। ऑस्कर्स सेलेक्शन टीम के हेड गौतम घोष के अनुसार इस साल ऑस्कर्स की सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म कैटगरी के लिए देश भर से पूरी 22 फिल्में भेजी गयी थीं। लंच बॉक्स और भाग मिल्खा भाग के साथ विश्वरुपम को भी इस श्रेणी के लिए सेलेक्ट किया गया था। लेकिन बाद में 22 लोगों की ज्यूरी टीम में से 19 लोगों ने मिलकर दि गुड रोड को ऑस्कर्स के लिए चुना।

    दि गुड रोड फिल्म एक गुजराती फिल्म है और इस फिल्म में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने काम किया है। दि रोड के ऑस्कर्स में सेलेक्शन की बात सुनकर लोगों को लग रहा है कि गुजराती फिल्म को इस बार ऑस्कर्स में इसलिए भेजा गया है क्योंकि ये मोदी का इस समय सबसे ज्यादा बोलबाला है। वैसे लोग तो बिना सोचे समझे कुछ भी कह रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। उनका तो ये भी कहना है कि चाहे जो भी फिल्म ऑस्कर में भेजो ऑस्कर इंडिया को तो मिलना है नहीं। कोई फिल्म जिनती भी अच्छी हो ऑस्कर हमेशा विदेशी फिल्मों को ही मिलता है।

    वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि दि लंचबॉक्स, भाग मिल्खा भाग और विश्वरुपम जैसी फिल्मों छोड़कर एक गुजराती फिल्म को ऑस्कर्स में भेजना वाकई बेवकूफी वाली बात है। क्योंकि ऑस्कर्स में टेक्निकैलिटी देखी जाती है जो कि गुजराती फिल्म में नहीं होती।

    English summary
    The Good Road Gujrati movie has been selected to represent India at the Oscars this year. The Good Road is written and directed by Gyan Correa and features Sonali Kulkarni and Ajay Gehi in the lead roles. Earlier The Lunchbox, Bhaag Milkha Bhaag and Vishwaroopam were in the top movies in the list.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X