Just In
- 8 hrs ago
Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार- टाइगर ने शुरु की सबसे बड़ी एक्शन-एंटरटेनर की शूटिंग, मुहूर्त शॉट PICS
- 13 hrs ago
खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए यह स्पेशल नुस्खा अपनाते हैं शाहरुख खान, जानिए आप भी
- 13 hrs ago
Pathaan Controversy - अब बजरंग दल ने इस शहर में फाड़े शाहरुख- दीपिका के पोस्टर्स!
- 13 hrs ago
सुष्मिता सेन ने खुद को दिया तोहफा, खरीदी लग्जूरियस कार, दाम जानकर उड़ जाएंगे होश- WATCH
Don't Miss!
- News
Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, 22 जनवरी 2023, रविवार
- Automobiles
हार्ले-डेविडसन ने 120वीं एनिवर्सरी मनाने के लिए पेश 7 लिमिटेड एडिशन किए पेश, देखें
- Lifestyle
अब एनर्जी नहीं बची! क्या न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा का इस्तीफा ‘बर्नआउट’ का नतीजा, जानें इसकी पहचान
- Technology
OMG! सिर्फ एक बग के लिए Google देता है 18 लाख रुपये
- Finance
Mutual Fund : स्कीम हो तो ऐसी, सिर्फ 3 साल में पैसा डबल, निवेशकों की हो गयी मौज
- Education
Netaji Subhash Chandra Bose Best Books: नेता जी सुभाष चंद्र बोस की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
- Travel
उत्तराखंड के पांच विश्व प्रसिद्ध मंदिर, जहां दर्शन करना भगवान को पाने जितना बराबर है
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
थलाईवी First Review: कंगना रनौत को क्रिटिक्स ने दिए 5 स्टार, कहा - पांचवे नेशनल अवार्ड की तैयारी
कंगना रनौत स्टारर थलाईवी यूं तो 10 सितंबर को रिलीज़ हो रही है लेकिन अब तमिल में फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग चेन्नई में रखी गई है। क्रिटिक्स ने फिल्म देख ली है और कंगना रनौत को पूरे नंबर से पास कर दिया है। एक बात पर सब सहमत हैं - कंगना रनौत से बेहतर अभिनेत्री फिलहाल हिंदी सिनेमा के पास नहीं है।
जिस
तरह,
कंगना
रनौत
जयललिता
के
किरदार
में
उतर
जाती
हैं
लगता
ही
नहीं
है
कि
स्क्रीन
पर
आप
किसी
और
को
देख
रहे
हैं।
फिल्म
के
लिए
कंगना
रनौत
को
लगातार
तारीफ
मिल
रही
है।
ट्विटर
पर
इस
समय
लोग
केवल
कंगना
रनौत
और
उनके
शानदार
अभिनय
की
बात
कर
रहे
हैं।
जिसने
भी
ये
फिल्म
देखी
है
वो
एक
बार
फिर
से
कंगना
रनौत
की
कला
के
कायल
हो
गए
हैं।
देखिए
क्रिटिक्स
ने
फिल्म
के
बारे
में
क्या
क्या
अच्छाई
बताई

एक नहीं तीन नेशनल अवार्ड
थलाईवी देखने वाले एक ट्विटर यूज़र ने ट्वीट कर सबसे शानदार बात की ओर सबका ध्यान खींचा। इस ट्विटर यूज़र ने ध्यान दिलाया कि इस साल कंगना रनौत एक नहीं बल्कि तीन भाषाओं के नेशनल अवार्ड की हकदार होंगी - हिंदी नेशनल अवार्ड, तेलुगू नेशनल अवार्ड, तमिल नेशनल अवार्ड।

बहन रंगोली ने भी देखी फिल्म
रंगोली चंडेल ने फिल्म की तारीफ करते हुए बताया है - ये कंगना रनौत के करियर की बेस्ट फिल्म है। उनकी कला की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। सच में उन्हें क्वीन कहा जाता है। और एक बार फिर से वो बेहतर अभिनय और बेहतर कला कौशल के साथ लौटी हैं। ये फिल्म शानदार है। जश्न मनाने का समय है।

कंगना से अच्छा कुछ नहीं है
अजय कृष्ण ने ट्वीट करते हुए लिखा - मैं बेंगलुरू से चेन्नई सात घंटे तक ड्राईव करके थलाईवी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने गया और ये बिल्कुल सही फैसला था। कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने आपको अपनी पिछली फिल्म से बेहतर साबित किया है। कंगना कहती हैं कि उनकी आखिरी परफॉर्मेंस हमेशा उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस होगी और वो बिल्कुल सही कहती हैं।

बस एक ही कमी
अजय कृष्ण ने आगे लिखा - पूरी फिल्म में अगर कोई कमी थी तो वो बस इतनी कि कंगना रनौत के तमिल वर्जन के लिप सिंक में दिक्कत है और निर्देशक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इसमें कंगना की कोई गलती नहीं है। अगर हो सके तो हिंदी वर्जन ज़रूर देखें।

मिल रहे हैं चार स्टार
थलाईवी पहली महिला केंद्रित फिल्म है जो इतने बड़े स्तर पर बनी है। ये फिल्म कोरोना की दूसरी लहर के बाद परफेक्ट तरीका है परिवार के साथ इंजॉय करने का। कंगना रनौत, अम्मा जयललिता के किरदार में शानदार लग रही हैं वहीं अरविंद स्वामी MGR की भूमिका में बेहतरीन लगती हैं। फिल्म में दो कमियां हैं - दूसरे हाफ में ढीला स्क्रीनप्ले और लिप सिंक में थोड़ी कमी।

भारतीय सिनेमा की बेस्ट बायोपिक
फिल्म की तारीफ करते हुए फिल्म प्रेमी धनंजयन लिखते हैं - थलाईवी भारतीय सिनेमा में बनने वाली अब तक की बेस्ट बायोपिक है। डायरेक्टर विजय ने इस फिल्म को बहुत ही ईमानदारी से बनाया है और उनकी ये मेहनत हर सीन में दिखती है। जया की ज़िंदगी को बेहतरीन पटकथा के साथ परदे पर उतारा गया है। अपने अभिनय में कंगना रनौत का कोई जवाब नहीं है और सभी को अरविंद स्वामी सर को देखकर उनसे प्यार हो जाएगा।