twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तनुश्री दत्ता ने आमिर खान को लताड़ा - यौन शोषण आरोपी के लिए दिल है, पीड़िता के लिए नहीं?

    |

    आमिर खान ने हाल ही में फैसला लिया है कि वो सुभाष कपूर के साथ मुगल में काम करेंगे।अब आमिर खान की इस दोहरी मानसिकता की तनुश्री दत्ता ने धज्जियां उड़ा दी हैं। तनुश्री का कहना है कि आमिर खान का फैसला संयम का नहीं बल्कि सहूलियत का है। तनुश्री ने वो पूरा खत पढ़ा जहां आमिर खान को रातों को नींद नहीं आ रही थी क्योंकि उन्होंने सुभाष से रोज़ी रोटी कमाने के अवसर छीन लिए।

    अब तनुश्री ने आमिर खान से पूछा है कि क्या आपकी रातों की नींद तब खराब नहीं होती है जब इस इंडस्ट्री में एक लड़की को ना सिर्फ शोषण झेलना पड़ता है बल्कि उसकी आवाज़ भी दबा दी जाती है।

    tanushree-dutta-slams-aamir-khan-for-working-with-me-too-accused-subhash-kapoor

    तनुश्री का कहना है कि जब नाना पाटेकर ने हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर उनके साथ बद्तमीज़ी की थी, उसके बाद उनके साथ पूरी इंडस्ट्री ने खराब व्यवहार किया। किसी ने नहीं पूछा कि मेरी रोज़ी रोटी कैसे चल रही है। मैं एक टैलेंटेड अदाकारा थी लेकिन किसी ने मेरे लिए चिट्ठियां लिखकर मेरे लिए काम नहीं मांगा।

    किसी ने नहीं सोचा कि जिस शर्मिंदगी से मैं गुज़री हूं वो कैसे ठीक हो पाएगी। उस वक्त आमिर खान की सहानुभूति नहीं थी। अब भी शायद नहीं है। गौरतलब है कि सुभाष कपूर पर यौन उत्पीड़न का केस है जिसके कारण पिछले साल मी टू मूवमेंट की आंधी को देखते हुए, आमिर खान ने सुभाष कपूर के साथ काम करने को साफ मना कर दिया था।

    लेकिन अब आमिर सुभाष के साथ उसी फिल्म पर काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक सुभाष आरोपी साबित नहीं हो जाते तब तक उनसे उनका काम छीनने का हक किसी को नहीं है।

    अब हर किसी का मानना है कि चूंकि उस समय मी टू की आंधी तेज़ थी, आमिर ने ये फैसला लिया और अब चूंकि मामला शांत हो चुका है तो सब कुछ पहले जैसे हो सकता है। वैसे मी टू की आंधी में बॉलीवुड में कई बड़े बड़े खुलासे हुए थे -

    English summary
    Aamir Khan has decided to work with Subhash Kapoor, a sexual misconduct accused, whom Aamir strictly denied to work with when Me Too Movement was at it's peak. Now Tanushree Dutta has called out Aamir Khan for his double standards.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X