twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    तलाश छोड़, धूम मचाने निकले आमिर खान

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म तलाश का रिस्‍पॉन्‍स अब कम होने लगा है, जिस वजह से आमिर खान तरह-तरह की बातें कहकर सफाई देते फिर रहे हैं। जैसे- "तलाश बनाना एक बड़ा रिस्‍क था", "तलाश एक यूनिवर्सल फिल्‍म नहीं है", आदि। इन बातों से अब लगने लगा है कि आमिर कहीं न कहीं फिल्‍म से निराश हुए हैं। खास बात यह है कि आमिर अब तलाश छोड़ धूम-3 की बात करने लगे हैं।

    साल में एक हिट फिल्‍म देने वाले आमिर खान की यह फिल्‍म अच्‍छा बिजनेस नहीं कर पायी इस बात का मलाल अब उन्‍हें होने लगा है। थ्रिलर और हॉरर मूवी के रूप में लोगों के सामने प्रस्‍तुत की गई तलाश दर्शकों के मन को जीत नहीं सकी। शुरु में तो जबर्दस्‍त सफलता मिली, लेकिन अब धीरे-धीरे बिजनेस डाउन होने लगा है। आमिर ने इस बारे में कहा, "तलाश कोई यूनिवर्सल फिल्‍म नहीं थी, उससे 100 प्रतिशत बिजनेस रिस्‍पॉन्‍स की उम्‍मीद नहीं कर सकते थे।"

    आमिर ने कहा कि बहुत सारे लोग सुपरनैचुरल फिल्‍में देखना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन तलाश इस मामले में खरी उतरी। उसने अपनी कीमत अदा कर दी है। आमिर ने आगे कहा कि अगर यूनिवर्सल फिल्‍म की बात करनी है तो धूम-3 की बात करें, वो बच्‍चों को भी पसंद आयेगी।

    तलाश के दर्शक अलग हैं और धूम-3 के अलग होंगे। इसलिये तलाश जितनी सफल हुई उतनी ठीक है। आमिर ने कहा कि उन्‍हें खुशी इस बात की है कि तलाश देखने वाले 90 फीसदी लोगों ने फिल्‍म पसंद की। उनसे जब फिल्‍म के सीक्‍वेल का प्रश्‍न किया गया तो उन्‍होंने इंकार कर दिया।

    खैर कुल मिलाकर देखा जाये तो आमिर की तलाश का एपिसोड अब एक-दो सप्‍ताह में खत्‍म हो जायेगा और अब वो प्रोमोशन की नई ट्रिक के साथ धूम-3 का प्रचार करेंगे। आखिर क्‍यों न हो, इंसान को हमेशा आगे देखना चाहिये और वही आमिर कर भी रहे हैं।

    देखें धूम-3 की एक्‍सक्‍लूसिव तस्‍वीरें | करिये धूम-3 के सेट की सैर।

    English summary
    Aamir Khan was quite upset with Talaash when he said movie was a risky film. Now his has started talking about Dhoom 3.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X