twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बीबीसी टेक वन

    By Staff
    |
    बीबीसी टेक वन

    प्रतीक्षा घिल्डियाल

    बीबीसी संवाददाता

    बीबीसी टेक वन में इस हफ़्ते चर्चा है नई फ़िल्म 'लव आजकल' की. इस फ़िल्म में मुख्य रोल में हैं सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण. सैफ़ और दीपिका के लिये ये फिल्म काफी महत्व रखती है क्योंकि इन दोनों की पिछली फ़िल्में नहीं चली हैं.

    कार्यक्रम में सैफ़ और दीपिका बता रहे हैं 'लव आजकल' में अपने रोल के बारे में. ये फ़िल्म इंसानी रिश्तों पर आधारित है.

    बीबीसी टेक वन

    लव आजकल के बारे में फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा भी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.

    बीबीसी टेक वन पर आप जान सकते हैं पिछले हफ़्ते की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट जिसमें फ़िल्म 'लक' के बारे में हमने आम जनता और फिल्म क्रिटिक सुभाष के झा की राय ली है.

    शाहरुख़ ख़ान बता रहे हैं कि हिंदी फ़िल्म जगत पर विश्व की आर्थिक मंदी का क्या असर पड़ा है. साथ ही उनकी राय उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में.

    आने वाली फ़िल्म 'कमीने' में प्रियंका चोपड़ा एक कॉलेज की छात्रा बनीं हैं. प्रियंका ने फ़िल्म में बहुत कम मेक-अप किया है. कार्यक्रम में आप जान सकते हैं इसकी वजह.

    फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने अनिल कपूर को काफ़ी अंतरराष्ट्रीय ख़्याति दे दी है. अनिल अब काम कर रहे हैं अमेरिका के एक टीवी शो में जिसका नाम है '24'. इस बारे में अनिल और जानकारी दे रहे हैं

    किंग ऑफ पॉप कहे जाने वाले माइकल जैकसन को मरणोपरांत ऑस्ट्रिया में एक अवॉर्ड दिया गया. सेव द वर्ल्ड नाम का ये अवॉर्ड माइकल को उनके मानवीय कार्यों के लिये दिया गया. माइकल के भाई जरमेन जैकसन बता रहे हैं कि उन्हें माइकल के लिये ये पुरस्कार ग्रहण करना कैसा लगा.

    इसके अलावा और भी बहुत सारी हॉलीवुड गपशप कार्यक्रम में शामिल हैं.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X