Just In
- 1 hr ago
आज़ादी का अमृत महोत्सव: इन गानों पर झूम कर नाच रहे हैं देश के नन्हें मुन्ने बच्चे
- 2 hrs ago
शोले के 47 साल: 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई थी फिल्म, 3 करोड़ का बजट 1900 करोड़ की कमाई, 25 करोड़ टिकट बिके
- 4 hrs ago
जय हे 2.0: 75 सिंगर्स ने गाया, टैगोर साहब का पूरा गीत, सुनिए तिरंगे को समर्पित कुछ शानदार गाने
- 4 hrs ago
आज़ादी का अमृत महोत्सव: शाहरूख खान से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड में भी लहराया हर घर तिरंगा, देखिए तस्वीरें
Don't Miss!
- Finance
PM Modi : भारत को विकसित देश बनाने के लिए 5 प्रतिज्ञा लेनी होंगी
- Education
Independence Day 2022: कांग्रेस ने साझा किया नेहरू का ऐतिहासिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी'
- News
स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पहली बार स्वदेशी तोप ATAGS ने दी सलामी, जानिए क्या है इसकी खासियत
- Technology
VIP Number : Unique Mobile Number पाने के लिए बस करें ये काम, फ्री में घर ले जाएं Sim
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में इन जगहों की मुफ्त में करें सैर
- Automobiles
केटीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की बाइक राइड, राइडर्स को होगा रोमांचक अनुभव
- Lifestyle
Azadi Ka Amrit Mahotsav :दुनिया भर के ये 5 देश जो भारत के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस करते हैं सेलिब्रेट
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
स्वरा भास्कर और बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को अलग अलग गैंग मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को आज एक अज्ञात से चिट्ठी मिली है और इस चिट्ठी में स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई है। स्वरा भास्कर ने इस मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चिट्ठी में स्वरा भास्कर के लिए गालियां भी लिखी हुई हैं। साथ ही स्वरा को मर्यादित रहने के लिए कहा गया है।
स्वरा
भास्कर
को
मिली
इस
चिट्ठी
में
लिखा
था
-
'अपनी
भाषा
को
मर्यादित
रखो।
सावरकर
जी
का
अपमान
नहीं
सहेगा
इस
देश
का
नौजवान।
आराम
से
अपनी
फिल्में
बना
ले,
नहीं
तो
जनाज़े
उठेंगे।
अपने
बाप
से
पूछना,
क्या
किया
है
इस
देश
के
लिए।
जय
हिंद,
इस
देश
का
नौजवान।'
इस चिट्ठी के बाद पुलिस ने तुरंत अज्ञात लोगों के खिलाफ, शिकायत दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि स्वरा भास्कर अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुुद्दों पर ट्विटर पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं और कभी कभी उनकी राय, कुछ समुदायों का दिल दुखा देती है। स्वरा भास्कर ने वीर सावरकर के खिलाफ एक ट्वीट लिखा था - वीर सावरकर ने अंग्रेज़ी हुकूमत से भीख मांगी थी, अपनी रिहाई की। ऐसा आदमी वीर तो कहीं से नहीं हुआ। ये ट्वीट 2017 का है।
वहीं
2019
में
स्वरा
भास्कर
ने
एक
वीडियो
शेयर
करते
हुए
अपने
ट्वीट
में
लिखा
था
कैसे
एक
साधारण
से
आदमी
को
पूरी
प्लानिंग
के
साथ
धीरे
धीरे
इमेज
बनाते
हुए,
वीर
का
तमगा
दिया
गया।
कल
रात,
उदयपुर
कांड,
जहां
एक
दर्जी
की
दिन
दहाड़े
सर
काटकर
हत्या
कर
दी
गई,
उस
पर
स्वरा
भास्कर
ने
कड़े
शब्दों
में
इस
घटना
का
विरोध
किया
था
और
लिखा
था
-
अगर
आप
भगवान
के
नाम
पर
हत्या
करना
चाहते
हैं,
तो
खुद
से
शुरूआत
करिए।
ये
भयावह
है।
पुलिस
फिलहाल,
स्वरा
भास्कर
को
धमकी
देने
वाले
की
जांच
में
लगी
है।

गौरतलब है कि पिछले महीने, सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ब्रार गैंग से जान से मारने की धमकी भरा एक खत मिला था जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान अपनी बेंच पर एक खत मिला था जिस पर लिखा था, सलीम खान और सलमान खान, तुम्हारा भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे।
सिद्धू मूसेवाला एक मशहूर पंजाबी सिंगर थे जिनकी पिछले महीने ही दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को गिरफ्तार किया गया है।