twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुशांत सिंह राजपूत पर बोलीं स्वरा भास्कर " ये मौका रोटी सेंकने और एजेंडा फैलाने का नहीं है"

    |

    एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी वेब सीरीज रसभरी को लेकर चर्चा में हैं। इसी के प्रमोशन के बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत और नेपोटिज्म को लेकर रिएक्शन दिया। NBT के साथ बातचीत में स्वरा भास्कर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत को वह पर्सनली नहीं जानती थीं, इस चीज का उन्हें बहुत दुख है। बता दें स्वरा भास्कर इससे पहले करण जौहर और आलिया भट्ट का समर्थन कर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं।

    सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना संघी से पूछताछ, पुलिस स्टेशन पहुंची- PICSसुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना संघी से पूछताछ, पुलिस स्टेशन पहुंची- PICS

    Recommended Video

    Swara Bhaskar supports Karan, says he needs to be given credit for not removing Nepotism comment

    स्वरा भास्कर ने कहा कि "मैं जो 10 सालों में हासिल नहीं कर पाई, सुशांत ने ये सब कुछ 7-8 सालों में पाया है। वह एक कामयाब एक्टर थे। मुझे दुख इस बात का है कि मुझे उनके जाने के बाद उन्हे जानने का मौका मिला। मुझे अब पता चला कि वह एक्टिंग के अलावा साइंस में भी रुचि रखते थे। मैं सुशांत से केवल एक बार ही पार्टी में मिली थी, उस दौरान हमारी शोरगुल के चलते ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई।"

    "एक आउटसाइडर होने के चलते सुशांत ने जिस लेवल का स्टारडम हासिल किया वह काबिल-ए-तारीफ है। मुझे आज दुख होता है, मैं सोचती हूं कि काश मैं उन्हें जान पाती। सुशांत ने उस मानसिकता का पर्दाफाश किया है जहां हम सोचते थे कि जिंदगी में सफलता, पैसा व शोहरत की काफी भर होती है। ये मौका सुशांत को सेलिब्रेट करने का है ना कि रोटी सेंकने और एजेंडा फैलाने का।"

    (यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )

    English summary
    Swara Bhaskar reaction on Sushant Singh Rajput suicide and nepotism
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X