twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शादी जरुर करुंगी और वो भी धूम धाम से- सुष्मिता सेन

    |

    बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं सुष्मिता सेन का कहना है कि वो समाजिक परंपरा को नहीं मानतीं। वो जब शादी करना चाहेंगी तभी करेंगी। सुष्मिता सेन ने कहा कि समाज ने ये कुछ नियम बना रखे हैं हर एक इंसान के लिए कि उसे 18 साल तक शादी करके 27 साल तक बच्चे पैदा कर लेने चाहिए। लेकिन असल में जब भी आपको अपने लिए परफेक्स इंसान मिले तभी आपको शादी करनी चाहिए। ऐशा नहीं है कि किसी से भी आपको शादी करके बस बच्चे पैदा करने हैं। हालांकि सुष्मिता ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो कभी शादी नहीं करेंगी लेकिन सही इंसान के मिलने पर।

    सुष्मिता सेन हाल ही में एक ईवेंट के दौरान मीडिया से मुखातिब हुईं और उसी दौरान सुष्मिता सेन से मीडिया ने शादी के बारे में पूछा क्योंकि उन्हीं की समकालीन अभिनेत्रियों जैसे विद्या बालन, रानी मुखर्जी लगभग सभी ने शादी कर ली है और सभी सैटल हो चुकी हैं। ऐसे में सुष्मिता सेन को भी अब शादी को लेकर सीरियस हो जाना चाहिए। लेकिन सुष्मिता ने कुछ इस तरह जवाब दिया- मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ चलना चाहिए। यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक ग्रेजुएट हो जाएं, 22 साल तक शादी कर लें और 27 साल तक पहला बच्चा पैदा कर लें।

    सुष्मिता ने आगे कहा मैं इस व्यवस्था में यकीन नहीं रखती, हर व्यक्ति का डीएनए अलग है। मैं निश्चित तौर पर शादी करुंगी और माशा अल्लाह बहुत खूबसूरत होगी मेरी शादी। तो कुल मिलाकर सुष्मिता सेन का कहना है कि वो शादी की व्यवस्था में तो यकीन रखती हैं लेकिन उसके लिए किसी निश्चित उम्र के होने की बात पर उन्हें यकीन नहीं है। वो जब भी किसी परफेक्ट इँसान से मिलेंगी तो वो शादी कर लेंगी।

    English summary
    Sushmita Sen says she will definitely marry and her marriage will be very beautiful. Sushmita recently interacted with media and she said she dont believe in any right age for marriage. When she will get a perfect person she will surely get married.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X