twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Ouch: अवार्ड शो में पैसे लिए...नाचे गाए...पर फिर ट्रॉफी नहीं मिली तो...

    सुशांत सिंह राजपूत ने हर अवार्ड शो में ठुमके लगाने के बाद, एक अवार्ड ले लेने के बाद, फिल्मफेयर ना मिलने पर, अवार्ड शो की धज्जियां उड़ाने का फैसला किया। किसी को कुछ समझ आ पाया तो हमें भी।

    |

    स्टैंड लेना समझते हैं? किसी बात पर टिके रहना। लेकिन कम से कम सुशांत सिंह राजपूत में ये गुण नहीं है। समझाते हैं...हुआ यूं कि इस साल एम एस धोनी की सफलता के बाद सबको लगा कि बेस्ट एक्टर का अवार्ड उन्हें ही मिलेगा।

    सुशांत को भी इस बात पर पूरा कॉन्फिडेंस था। इसीलिए वो हर अवार्ड शो में गए। कुछ जगह परफॉर्म करने के पैसे लिए कुछ जगह नहीं लिए। लेकिन स्टार स्क्रीन का क्रिटिक्स अवार्ड छोड़ कर उनके हाथ कुछ नहीं आया।

    Sushant-singh-rajput-awards

    तो एक महीने पहले ट्रॉफी के साथ ये फोटो डालने वाले सुशांत ने कहा कि हम लोग बाकी लोगों से सदियों पीछे हैं। हम सिनेमा के नाम पर एवरेज चीज़ों को सम्मान देते हैं। उनका मतलब था अवार्ड से या जिन फिल्मों को अवार्ड मिला।
    [अक्षय कुमार ने सबको कौड़ी के भाव धो डाला!]

    अब सुशांत को याद दिला दिया जाए कि इस साल फिल्मफेयर ने भले ही गालियां खाईं हो पर अंत में उन्होंने अपनी इज़्जत बचाई औऱ बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया आमिर खान को। वहीं क्रिटिक्स मिला शाहिद कपूर और मनोज बाजपेयी को।
    [हां मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा है]

    तो क्या वाकई सुशांत मानते हैं कि उड़ता पंजाब, अलीगढ़ और दंगल 'एवरेज' यानि कि उनकी भाषा में 'mediocre' सिनेमा था? तो कोई उन्हें बताए कि ये बेवकूफाना तुलना हॉलीवुड से करना बंद कर दें!

    उठिए, कॉफी पीजिए और काम पर लग जाइए! आप से कम से कम फैन्स को काफी ज़्यादा उम्मीदे हैं और हमें यकीन है आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। वैसे जानिए यहां एक्टर्स की फिल्मफेयर कुंडली -

    English summary
    Sushant Singh Rajput slams commercial awards.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X