twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रिया के इंटरव्यू पर सुशांत परिवार के वकील का बड़ा बयान, 'वह फायदा उठाना चाहती थीं जिम्मेदारी नहीं'

    |

    हाल में ही रिया चक्रवर्ती ने आक्रमक इंटरव्यू एक निजी चैनल को दिया। इस इंटरव्यू ने एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत केस में सनसनी मचा दी है। हालांकि इस इंटरव्यू के बाद सुशांत के पिता ने कहा कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे की कातिल है। वहीं अब सुशांत परिवार के वकील विकास सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सुशांत की मानसिक हालत अगर बिगड़ रही थी तो रिया ने उनके परिवार को क्यों नहीं चेताया।

    रिया चक्रवर्ती ने वॉचमैन के लिए मांगा न्याय, जबरन घुसने व मार पिटाई का आरोप,कहा- 'ये क्राइम नहीं?'रिया चक्रवर्ती ने वॉचमैन के लिए मांगा न्याय, जबरन घुसने व मार पिटाई का आरोप,कहा- 'ये क्राइम नहीं?'

    विकास सिंह ने कहा कि ' रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में कहा कि सुशांत गंभीर रूप से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे जब वह यूरोप ट्रिप पर पिछले साल गए थे। अगर ऐसा था तो क्यों रिया ने सुशांत के परिवार को इस बारे में इतल्हा नहीं की? रिया चक्रवर्ती तो राजा के साथ रहना चाहती थीं लेकिन वह रानी नहीं बनना चाहती थीं।'

    'ये व्यवहार फायदा उठाने वाला था, जब जिम्मेदवारी निभाने का समय आया तो वह चली गईं। पिता ने जब सुशांत से बात करने के लिए कहा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। रिया ने अगर सुशांत को छोड़ने का निर्णय किया था तो सुशांत के पिता को सबकुछ सौंप देना चाहिए था। रिया ने ऐसा सब करके हमारे केस को सही ठहरा दिया है।'

    सुशांत परिवार के वकील ने ये भी कहा कि 'रिया ऐसी बातें कहकर खुद का पल्ला झाड़ रही हैं। एक बार को हम मान भी लें कि रिया सच बोल रही है लेकिन उनके इस व्यवहार को झुठलाया नहीं जा सकता। रिया पर सबसे बड़ा आरोप सुसाइड के लिए उकसाने का है और उनका ये सब व्यवहार इन आरोपों को सही की ओर इशारा कर रहे हैं।'

    English summary
    sushant singh rajput family advocate vikas singh reaction over Rhea chakraborty interview
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X