twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सुशांत सिंह राजपूत को मेरी फिल्म करनी थी, स्टार बनने के बाद भूल गया - अनुराग कश्यप की दो टूक बात

    |

    सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अनुराग कश्यप ने पहली बार NDTV से बात की है और ऐसी कई बातें उजागर की हैं जो शायद लोगों को नहीं पता हैं या फिर लोगों ने अनदेखी कर दी। अनुराग कश्यप ने बताया कि सुशांत की मौत के लिए किसी और को ज़िम्मेदार ठहराना क्यों गलत है।

    अनुराग कश्यप ने इस इंटरव्यू में कहा - जो लोग कह रहे हैं कि सुशांत सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर कह रहा है कि मेरी फिल्म सोनचिड़िया प्लीज़ मेरे लिए देख लीजिए। लेकिन फिर लोगों ने जाकर सोनचिड़िया क्यों नहीं देखी। अब क्यों बात कर रहे हैं। आपके पास वो फिल्म देखने की पावर थी। दर्शक के पास हमेशा शक्ति होती है। अगर आपको बाहरी लोगों को सपोर्ट करना था तो ये करते।

    sushant-singh-rajput-ditched-me-twice-for-dharma-and-yashraj-films-anurag-kashyap-speaks-like-no-one

    ये आजकल की देशभक्ति जैसा है। केवल चिल्ला देने से कि मैं देशभक्त हूं, कोई देशभक्त नहीं हो जाता है। आप अपना करियर अपने काम के चुनाव से बनाते हैं। आप कौन सी फिल्में कर रहे हैं, किसके साथ कर रहे हैं, वो आपका करियर बनाता है। सुशांत बहुत सफल था। सुशांत ने अपने चुनाव खुद किए।

    अनुराग ने सुशांत की मौत पर बॉलीवुड की चुप्पी के बारे में बात करते हुए भी साफ कहा - आप देखिए कोई क्यों इस बारे में बात नहीं कर रहा है। क्योंकि हर किसी ने देखा कि सुशांत ने अपने करियर के लिए किस तरह की फिल्मों का चुनाव किया। उसने मुझे दो बार रिजेक्ट किया, मैं तीसरी बार उसके पास नहीं जाना चाहता था।

    (यदि आपको या आपके जानकारी में किसी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो, तो अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। हेल्पलाइन- COOJ मेंटल हेल्थ फाउंडेशन: 0832-2252525, स्नेहा - 044-24640050/ 044-24640060, परिवर्तन: +91 7676 602 602 )

    English summary
    Anurag Kashyap talks about Sushant Singh Rajput craving for stardom and rejecting him twice for Yashraj and Dharma films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X