twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड में खूब बिकता है 'गे सेक्स' का फंडा

    |

    आज एक बार फिर से सर्वोच्च न्यायालय ने दो व्यस्कों के बीच सहमति से बने समलैंगिक रिश्ते को अपराध करार दिया है। न्यायालय द्वारा बुधवार को सुनाए गए फैसले से समलैंगिक, उभयलिंगी और किन्नर समुदाय को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली उच्च न्यायालय के 2009 में दिए गए फैसले के विपरीत सर्वोच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी और न्यायमूर्ति एस.जे.मुखोपाध्याय की पीठ ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 को बदलने के लिए कोई संवैधानिक गुंजाइश नहीं है। धारा 377 के तहत दो व्यस्कों के बीच समलैंगिक रिश्ते को अपराध माना गया है।

    जिसके बाद तो आम से खास के बीच में इस फैसले का विरोध जताया है, राजनीतिक हलकों में इस बारे में विरोध शुरू हो गया है जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने महाधिवक्ता से कहा कि अगर सरकार चाहे तो कानून में संसोधन करवा सकती है।

    समलैंगिकों को लेकर हमेशा से बहस होती आयी है लेकिन पिछले कुछ सालों में इस विषय पर खुल कर बातें होने लगी है। जिसमें हमारी हिंदी फिल्मों का भी बहुत बड़ा हाथ है। पिछले कुछ सालों में भी समलैंगिक यौन संबंधों के लेकर कुछ फिल्में बनायी गयीं जिसमें से आधे से ज्यादा फिल्मों में 'गे' को एक हास्य के रूप में ही पेश किया गया है। लेकिन फिल्मों के जरिये 'गे' और 'समलैंगिक रिश्तों' ने काफी ख्याति पायी है। इस टॉपिक पर बनने वाली फिल्में चले ना चले ईनाम काफी बटोरती हैं।

    आईये एक नजर डालते हैं 'गे' सेक्स पर बनीं कुछ चर्चित फिल्मों पर

    English summary
    The Supreme Court of India on Wednesday, claimed that gay sex is illegal in India. but Gay Sex is the Favourite Topic Of Bollywood.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X