twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मैं शायर बदनाम..मैं चला मै चला.. सुपरस्टार राजेश खन्ना का यादगार सफर

    |

    बॉलीवुड के 70 के दशक के सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता राजेश खन्ना ने आज 18 जुलाई को लीवर की खराबी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। राजेश खन्ना की तबियत अप्रैल माह से काफी खराब चल रही थी और 20 जून को उनकी खराब तबियत की वजह से उन्हें मुम्बई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय डॉक्टरों ने बताया कि उनकी लीवर की खराबी की वजह से उन्हें खाना खाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 में हुआ था और बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद राज कटी पतंग, अमर प्रेम, मेरे जीवन साथी, आप की कसम, अजनबी, नमक हराम,अगर तुम ना होते,मेरे सपनों की रानी और आनन्द जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड को ऊंचाईयों तक पहुंचाया।

    2008 में राजेश खन्ना ने आखिरी बॉलीवुड फिल्म वफा की थी। इसके बाद हाल ही में टेलीविजन के एक विज्ञापन में राजेश खन्ना अपने फैन्स को याद करते दिखे थे। बताया गया था कि इस टेलीविजन शूट से जो रकम राजेश खन्ना को मिली थी उससे उन्होने अपनी बेटी रिंकी खन्ना को एक बीएमडब्ल्यू कार भी खरीद कर दी थी।

    आनंद फिल्म राजेश खन्ना की सबसे यादगार फिल्म कही जाती है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति का किरदार निभाया था। फिल्म का डॉयलॉग बाबू मुशाय..जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के हाथ है जाहपनाह कौन कब कहां उठेगा ये कोई नहीं जानता.. उस समय का सबसे हिट डायलॉग था। इस फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन भी राजेश खन्ना के साथ थे।

    अपने करियर के शुरुआती दिनों में राजेश खन्ना और फैशन डिजायनर व अभिनेत्री अंजु महेन्द्रू के प्यार का खबरें काफी चर्चा में रहीं। लेकिन इसके बाद दोनों के बीच अलगाव की खबरें आईं। बाद में महेन्द्रु ने कहा कि अलग होने के 17 साल बाद तक दोनों ने एक दूसरे से बात तक नहीं की। इसके बाद राजेश खन्ना ने वर्ष 1973 में डिंपल कपाडिया से शादी की और उसके बाद वर्ष 1984 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

    राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया के अलग होने के बाद काफी समय तक अभिनेत्री टीना मुनीम और राजेश खन्ना के अफेयर के चर्चे भी खबरों में रहे लेकिन ये खबरें तब समाप्त हो गईं जब टीना मुनीम अपनी पढ़ाई के लिए इंडस्ट्री छोड़कर विदेश चली गई। फिर यह खबर आई कि राजेश खन्ना और डिंपल के बीच किसी प्रकार की कोई कड़वाहट नहीं रह गई है। डिंपल ने चुनाव के दौरान राजेश खन्ना के लिए कैम्पेन भी किया और उनकी फिल्म जय शिव शंकर में भी डिंपल कपाडिया नज़र आई।

    राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की दो बेटियां भी हैं ट्वि्कल खन्ना और रिंकी खन्ना। ट्विंकल खन्ना की शादी बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार के साथ हुई थी।

    English summary
    Bollywood superstar Rajesh khanna died on 18th July due to liver problem. He has taken his last breath at his home Ashirwad situated at Carter Road Mumbai
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X