TRENDING ON ONEINDIA
-
सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को अवमानना का दोषी करार दिया, 4 हफ्ते में चुकाने होंगे 453 करोड़ रुपए
-
GST Council की बैठक आज, मिल सकती है सस्ते घर की सौगात
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
खुशहाल जिंदगी के लिए आसान तरीकों से करें मोर पंख का इस्तेमाल
-
'रेस 3' के बाद- अब 'दबंग 3' में सलमान खान के साथ फाइनल हो गए हैं ये स्टार?
-
विश्व कप में पाक के खिलाफ भारत नहीं खेला तो होगा ये परिणाम
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
22 सालों के बाद.. फिर बनी जोड़ी.. सनी देओल के साथ अगला धमाका फाइनल!
सनी देओल आजकल बैक टू बैक फिल्में साइन कर रहे हैं। इस साल जहां भैय्याजी सुपरहिट और यमला पगला दीवाना 3 रिलीज होने वाली है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और राजकुमार संतोषी की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है। गौरतलब है कि.. दामिनी, घायल और घातक जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अब ये जोड़ी 22 सालों के बाद एक फिर साथ काम करने वाली है।
2019 में अजय देवगन की फिल्म FINAL- जबरदस्त स्टारकास्ट!
आनंद एल राय के बैनर तले राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर होगी। 2019 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी। फिलहाल फिल्म के स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है।
कोई शक नहीं कि इस धमाकेदार जोड़ी के कमबैक को लेकर सभी उत्साहित हैं। खासकर सनी देओल फैंस अपने हीरो के शानदार कमबैक से बेहद खुश हैं। 2017 में भले ही सनी देओल की फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' ज्यादा ना चली हो.. लेकिन जिन्होंने फिल्म देखी, उसे फिल्म पसंद आई थी। वहीं, 2018 की बात करें तो फिल्म सनी देओल एक नहीं, दो नहीं.. बल्कि तीन फिल्मों के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं।
यमला पागल दीवाना फिर से
फिल्म 'यमला पागल दीवाना 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन किया है पंजाबी फिल्ममेकर नवनीत सिंह ने। जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है सनी देओल ने। फिल्म सितंबर में रिलीज होगी।
भैय्याजी सुपरहिट
इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीती ज़िंटा और अमीषा पटेल मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। पिछले साल ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई।सनी देओल यहां एक गैंग्सटर के रोल में दिखाई देंगे, जो एक्टर बनना चाहता है।
मोहल्ला अस्सी
सनी देओल की विवादित फिल्म मोहल्ला अस्सी से अब विवाद खत्म हो चुका है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे जिसकी घोषणा अब हो चुकी है।
ये फिल्म 'काशी का अस्सी' उपन्यास पर आधारित है। जिसमें 1990 और 1998 की रामजन्मभूमि विवाद और मंडल कमिशन के सुझावों के बाद की घटनाएं दिखाई गई हैं।
पल पल दिल के पास
सनी देओल इस फिल्म से बतौर एक्टर तो नहीं.. लेकिन निर्देशक के तौर पर जुड़े हैं। इस फिल्म से सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
कवच
सूत्रों की मानें तो, अनिल शर्मा ने अपनी एक स्क्रिप्ट के साथ सनी देओल को अप्रोच किया। सनी ने तुरंत ही हामी भर दी। फिल्म का नाम होगा 'कवच'.. फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर आ सकती है।
Si3 रीमेक
साउथ की सुपरहिट फिल्म Si3 की हिंदी रीमेक में भी सनी देओल फाइनल हो चुके हैं। यह धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी, जिसका निर्देशक रवि के चंद्रन कर रहे हैं।