twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सनी देओल ने बॉलीवुड पर मारा करारा ताना - मैंने देशभक्ति फिल्में इसलिए नहीं की क्योंकि वो बिक जाती है

    |

    सनी देओल, बेहज़ाद खम्बाटा की फिल्म ब्लैंक में नज़र आ रहे हैं। फिल्म, डिंपल कपाड़िया के भांजे करण कपाड़िया का बॉलीवुड डेब्यू है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, सनी देओल, आजकल देशभक्ति फिल्मों के ट्रेंड पर बात करते हुए नज़र आए। सनी देओल ने बताया कि देशभक्ति जैसी बिकाऊ नहीं बना देनी चाहिए।

    अपना उदाहरण देते हुए सनी देओल ने बताया कि उन्होंने कोई भी देशभक्ति फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि वो बॉक्स ऑफिस पर बिक जाएगी। बल्कि देशभक्ति एक बहुत बड़ा जज़्बा है। सनी ने ये भी सवाल किया कि क्या हम लोग सच में देशभक्त हैं? देशभक्ति फिल्में इसलिए नहीं बनानी चाहिए क्योंकि वो बिक रही हैं।

    वैसे बॉलीवुुड में फिलहाल देशभक्ति का फ्लेवर ही सबसे हिट है। इसकी शुरूआत अक्षय कुमार ने की। स्पेशल 26, बेबी, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों के साथ अक्षय ने अपनी जगह अलग बना ली। लेकिन अब उनके पीछे पीछे कई एक्टर्स देशभक्ति पर अपना दांव लगा रहे हैं। पिछले साल की राज़ी से तो महिला एक्टर्स के लिए भी ये अच्छा विषय बना चुका है।

    करण कपाड़िया, दिवंगत अभिनेत्री सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं। उनकी डेब्यू फिल्म में उनका साथ निभा रहे हैं सनी देओल जो कि डिंपल कपाड़िया के बहुत अच्छे दोस्त हैं। फिल्म आतंकवाद के विषय पर बनी है और 3 मई को रिलीज़ हो रही है।

    English summary
    Sunny Deol while at the trailer launch of his upcoming film Blank commented on the trend of patriotic films and pleaded that patriotism should never be sellable. It is an emotion.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X