twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    24AM स्टूडियो की शिवकार्तिकेयन स्टारर अगली पेशकश दिखेगी सन टीवी पर

    24AM स्टूडियो की प्रोडक्शन वेंचर 4 का सेटेलाइट राइट मिला सन टीवी को, लॉन्च के बस कुछ दिन बाद ही

    |

    24AM स्टूडियो सन टीवी के साथ अपना पहला और बड़ा प्रोजेक्ट एनाउंस करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहा है। सन टीवी को इंडस्ट्री का जाइंट मान जाता है। वहीं इन दोनों की ये पार्टनरशिप भविष्य के लिए काफी सफल मानी जा रही है।

    24AM स्टूडियो ने अपनी चौथी प्रोडक्शन की पूरी तैयारी कर ली है। जिसका हिस्सा शिवकार्तिकेयन, पोनराम, इम्मान, सूरी, बालासुब्रामणियम और युगभारथी होने वाले हैं। टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।

    sun-tv-has-bagged-the-satellite-rights-of-sivakarthikeyan-24am-studios-production-no-4

    24AM स्टूडियो की इस फिल्म को आरडी राजा डाइरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म को अभी तक शीर्षक दिया जाना बाकी है। 16 जून 2017 से शुरू हुई इस फिल्म को 2018 तक रिलीज किया जाना है। इस फिल्म की खासियत इसकी स्टार कास्ट है, जिसमें शिवकार्तिकेयन, समांथा, सूरी, नेपोलियन, सिमरन और लाल शामिल हैं।

    वहीं इस फिल्म के लिए एक तगड़ी टेकनिकल टीम भी काम कर रही है। जिसमें भारत के टॉप रेटेड प्रोडक्शन डिजाइनर मुत्थु, भारत के जाने-माने स्टंट कोरियग्राफर अनल अरासू और बाहुबली 2 के लिए काम कर चुके VFX सुपरवाइजर कमला कनन शामिल हैं।

    पिछली प्रोडक्शन की तरह ही, 24AM स्टूडियो फिर से बड़ी हिट के लिए तैयार है। तगड़ी स्टार कास्ट और टेकनिकल टीम के साथ 24AM स्टूडियो एंटरटेमेंट का एक पूरा पैकेज तैयार कर रहा है।

    वहीं इन सबके बीच सबसे रोचक बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के पहले हफ्ते में ही सन टीवी ने इसके सेटेलाइट राइट खरीद लिए थे।

    अप्रत्याशित और अनोखापन इस टीम का सक्सेस फॉर्मूला है। वहीं इसमें ऑडियंस को शर्तिया जबदस्त और सबसे अनोखा एंटरटेन्मेंट मिलने वाला है, जो इसे बाकी सबसे अलग बनाता है।

    English summary
    Sivakarthikeyan’s upcoming venture with 24Am Studios was launched on June 16
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X